समेकित परिवहन जांच चौकी डोभी से 323 कार्टून विदेशी शराब बरामद, दो गिरफ्तार

समेकित परिवहन जांच चौकी डोभी से 323 कार्टून विदेशी शराब बरामद, दो गिरफ्तार

 भूसे से लदे ट्रक में छिपाकर लाया जा रहा था शराब
रिपोर्टः डीकेपंडित
 गया। जिले के डोभी स्थित समेकित जांच चौकी पर उत्पाद विभाग के अधिकारियों और बाराचट्टी थाना के द्वारा चलाए गए संयुक्त कार्रवाई के बाद भूसे के  बोरा से ढका हुआ 323 कार्टून विदेशी शराब जप्त किया गया है। वहीं चालक सहित दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया हैं।
इस आशय की पुष्टि करते हुए उत्पाद विभाग मगध रेंज के सहायक उत्पाद आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि जिले के डोभी चेकपोस्ट पर तैनात मद्य निषेध विभाग के अधिकारी मनीष कुमार, निरीक्षक सोनू कुमार द्वारा त्वरित कार्रवाई में गुप्त सूचना के आधार पर मद्य निषेध विभाग और बाराचट्टी थाना के संयुक्त कार्रवाई में हरियाणा से आ रही झारखंड होते हुए टाटा कंपनी के एक मिनी ट्रक से 323 कार्टून के लगभग ब्लू एंपियर कंपनी का विदेशी शराब बरामद किया गया ।साथ ही वाहन चालक और उपचालक को मौके पर गिरफ्तार किया गया दोनों राजस्थान राज्य के रहने वाले हैं । विदेशी शराब बिहार के मुजफ्फरपुर के लिए ले जाया जा रहा था उन्होंने कहा कि एक ट्रक झारखंड की ओर से आ रही थी यह गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड की ओर से आ रही एक ट्रक जो भूसी लोड बोरा से ढक कर भारी मात्रा में शराब लाई जा रही है यह सूचना मिलते ही मद्य निषेध और बाराचट्टी थाना निरीक्षक राम लखन पंडित कार्रवाई करते हुए चालक उप चालक सहित ट्रक को जप्त कर 323 कार्टून विदेशी शराब ट्रक बरामद किया ट्रक पंजाब-हरियाणा होते हुए विदेशी शराब  सूबे बिहार के मुजफ्फरपुर के लिए लेकर  जा रहा था।