सरकारी विद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के मान-सम्मान को रौंद*

*सरकारी विद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के मान-सम्मान को रौंद*
रिपोर्टः डीकेपंडित 
गया। राज्य सरकार शिक्षा का निजीकरण करने के लिए  सरकारी विद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के मान-सम्मान को रौंद रही है ताकि सरकार द्वारा शिक्षक से गैर-शैक्षणिक कार्य कराने की उसकी शिक्षा विरोधी नीतियों का विरोध करना छोड़कर डर के मारे सभी शिक्षक चुप हो जाएं तथा शिक्षक अपनी अन्य सेवा संबंधी जायज मांगों के पक्ष में आवाज उठाना भी बंद कर दें । लेकिन बिहार की क्रांतिकारी धरती पर पैदा हुए शिक्षक सरकारी दमन और तिकड़मों से डरकर चुप नहीं बैठेंगे ! बिहार के शिक्षक लड़ेंगे और जीतेंगे भी ! बिहार शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले शिक्षकों के सत्रह संगठनों के मोर्चा ने पिछले दो माह से पूरे राज्य में अपना जुझारू संघर्ष जारी रखा हुआ है जिसमें हमारा संगठन भी तन,मन,एवं धन से शामिल है । हमारा संघर्ष मोर्चा शीघ्र ही भावी जुझारू आंदोलन की घोषणा करेगा जिसमें हमारा संगठन भी पूरी ताकत के साथ भाग लेगा । " --उक्त बातें बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ(गोप गुट)'मूल ' के राज्य महासचिव सत्येन्द्र कुमार ने आज यहां गया के मरारपुर में अपने संघ की राज्य कमिटी की बैठक को संबोधित करते हुए कही । यह बैठक यहां मुरारपुर में कल से ही चल रही थी जो आज समाप्ति के पूर्व शिक्षा एवं शिक्षक हित में संघर्ष आंदोलन के लिए भावी संघर्ष के लिए विस्तृत रूप रेखा तय की गई जिसे आगामी पटना में आयोजित होने वाली संघर्ष मोर्चा की बैठक में पारित कराते हुए कार्यरूप में अमल कराया जाएगा । इसके अलावा राज्य के जिन जिलों में जिला कमिटियों  का कार्यकाल समाप्त हो चुका है अथवा जहां तदर्थ कमिटी कार्य कर रही है उन जिलों में संघ की सघन सदस्यता अभियान चलाकर सम्मेलन के माध्यम से नई जिला कमिटियों का चुनाव कराया जाएगा । इनके अलावा भी शिक्षक हित से संबंधित अन्य कई निर्णय भी लिए गए । 
                      इस बैठक की अध्यक्षता संघ के राज्याध्यक्ष बच्चु कुमार तथा संचालन संघ के महासचिव सत्येन्द्र कुमार ने किया । इनके अलावा इस बैठक में संघ के सम्मानित अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद चंद्रवंशी,राज्य सचिव अवधेश कुमार,राज्य उपाध्यक्ष- इंदल पासवान,संजय कुमार सिंह, राज्य कार्यकारिणी सदस्य-,प्रह्लाद प्रसाद, राजीव रंजन प्रसाद,शंकर प्रसाद,मुन्ना कुमार,कुमारी सपना,मुन्ना कुमार,इत्यादि संघ के अन्य पदधारकगण भी उपस्थित रहे । बैठक का समापन आज अपराह्न 02:00 बजे 'हम होंगे कामयाब ' नामक प्रेरणादायी गीत के साथ किया गया ।