दिल्ली में कलाम यूथ लीडरशिप अवार्ड से नवाजे जाएंगे डॉ ऋषिमुनी*

*दिल्ली में कलाम यूथ लीडरशिप अवार्ड से नवाजे जाएंगे डॉ ऋषिमुनी*
रिपोर्टः डीकेपंडित 
गया।रक्तसेवा के प्रति समर्पित गया जिला के नीमचक बथानी प्रखण्ड अंतर्गत धनमहुआ निवासी अशोक कुमार मेहता के पुत्र डॉ ऋषिमुनी दिल्ली कलाम यूथ लीडरशिप अवार्ड से नवाजे जाएंगे। पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर आगामी 27 से 29 जुलाई तक तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय यूथ कांफ्रेंस का आयोजन इंटरनेशनल यूथ सेंटर यूथ सेंटर चाणक्यपुरी नई दिल्ली में आयोजित किया जाना है ख्वाब फाउंडेशन द्वारा आयोजित कांफ्रेंस एवं सम्मान समारोह में बिहार के 38 जिला सहित अलग-अलग देशों के 300 समाजसेवी भाग लेंगे कांफ्रेंस में शामिल सभी समाजसेवियों को कलाम यूथ लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा, इस आयोजन में विभिन्न क्षेत्र में सेवा दे रहे देश विदेश के समाजसेवियों को सम्मानित किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय यूथ कॉन्फ्रेंस एवं कलाम यूथ लीडरशिप अवार्ड के लिए बिहार लेवल से डॉ ऋषिमुनी को चयन किया गया है। रक्त सेवक एवं समाजसेवी डॉ ऋषिमुनी का बिहार सहित कई प्रदेश में रक्तदान के प्रति अलग जगाने का प्रयास जारी है, जिससे किसी की मौत खून की कमी से ना हो जाए, युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरूकता कर रक्तदान कराना इनका जुनून है, विगत वर्षों से रक्तदान क्षेत्र में अपना जीवन समर्पित करने वाले डॉक्टर ऋषिमुनी आज युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं।

रक्तदान को एक परंपरा बनाने का इनका प्रयास रहा है एवं हर पर्व त्यौहार, जन्मतिथि, पुण्यतिथि, शादी के सालगिरह जैसे मौके पर रक्तदान आयोजित कर समाज के लिए एक प्रेरणा बन गए हैं प्रेरणा बन गए हैं रक्तदान सेवा एवं जागरूकता के लिए जिले से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अब तक  सैंकड़ों सम्मान मिल चुका है।।