वेतनमान व सरकारी कर्मी का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर किया रोषपूर्ण प्रदर्शन

वेतनमान व सरकारी कर्मी का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर किया रोषपूर्ण प्रदर्शन
रिपोर्टः डीकेपंडित
 गया।वेतनमान एवं सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने आज दोपहर जिला समाहरणालय के गेट पर आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया तथा केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन में शामिल आशा कार्यकर्ताओं का कहना था कि राज्य सरकार हम आशा कार्यकर्ताओं से सभी काम करवाती है, लेकिन हमारी समस्याओं को सुनने के लिए तैयार नहीं है ।हमें कमीशन के रूप में महज चंद राशि देकर ठगते रही है। प्रदर्शन में आए प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा कि हम बीते एक सप्ताह से प्रखंड मुख्यालय स्थित अस्पतालों में अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन चला रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है।मजबूर होकर हम सबों को आज जिला मुख्यालय पर एकजुटता का परिचय देने आए हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अस्पताल प्रशासन के द्वारा आशा कार्यकर्ताओं को तंग  करने का भी प्रयास किया जाता रहा है जिसे आशा कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेगी। आशा कार्यकर्ताओं ने यह भी चेतावनी दी कि यदि हमारी मांगों को अनसुनी की गई तो हम पटना की सड़कों को ही जाम कर देंगे। इस मौके पर प्रदर्शन में जिले के विभिन्न प्रखंडों से हजारों आशा कार्यकर्ता ने शिरकत किये। इस अवसर पर आशा प्रतिनिधियों ने अपनी मांगों के समर्थन में जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा है।