मगधविशवविधालय बोधगया के तत्वावधान में विशेष व्याख्यान एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन

मगधविशवविधालय बोधगया के तत्वावधान में विशेष व्याख्यान एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन
रिपोर्टः डीकेपंडित उपसम्पादक 
गया। मगध विश्वविद्यालय, बोधगया अन्तर्गत शिक्षा विभाग के राधाकृष्णन सभागार में स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग एवं स्नातकोत्तर गृह विज्ञान विभाग तथा नारी अध्ययन विभाग  के द्वारा आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ तथा इनरव्हील क्लब, गया के तत्वावधान में विशेष व्याख्यान एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोविज्ञान तथा गृह विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ  किशोर कुमार ने किया, जिन्होंने अपने अध्यक्षीय भाषण में मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर जोर डाला l आइक्यूएसी सेल के समन्वयक प्रोफ़ेसर मुकेश कुमार ने बताया किस तरीके से आजकल युवा विभिन्न तरह के तनाव झेल रहे हैं, जिसकी वजह से विभिन्न मानसिक परेशानियां होने की संभावना बनती है ।प्रथम  वक्ता  प्रोफेसर निभा  सिंह ने जेंडर इक्वलिटी विषय पर बोलते हुए कहा की प्रकृति तथा पुरुष एक दूसरे के पूरक है l प्रसिद्ध मनोचिकित्सक डॉक्टर  दीपशिखा काव्या ने बाइपोलर मूड डिसऑर्डर के लक्षण प्रकार तथा निदान के बारे में विस्तार से बताया l  इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा श्रीमति आभा सिंह ने इस तरीके के कार्यक्रम के आयोजन पर हर्ष व्यक्त किया तथा विश्वविद्यालय को अपना आभार प्रकट किया l कार्यक्रम का संचालन डॉ मीनाक्षी द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर दीपशिखा पांडे  द्वारा दिया गया l इस अवसर पर विश्विद्यालय स्तिथ विभिन्न विभागों के शिक्षक एवं छात्रगण मौजूद थे।