एस एस कॉलेज, जहानाबाद का अड़सठवां स्थापना दिवस समारोह उत्साहपूर्ण माहौल में मनाया।

एस एस कॉलेज, जहानाबाद का अड़सठवां स्थापना दिवस समारोह उत्साहपूर्ण माहौल में मनाया।       

रिपोर्टः डीकेपंडित

   जहानाबाद(बिहार)। एस एस कॉलेज, जहानाबाद का अड़सठवां स्थापना दिवस समारोह उत्साहपूर्ण माहौल में मनाया गया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एसपी शाही ने की। इस अवसर पर शत्रुघ्न शरण सिंह व्याख्यानमाला के अन्तर्गत नई शिक्षा नीति -2020 का कार्यान्वयन-चुनौती एवं अवसर विषय पर  व्याख्यान का आयोजन हुआ। अपने विद्वतापूर्ण संबोधन में प्रो शाही ने नई शिक्षा नीति के अनुरूप शोध और नवाचार को बढ़ावा देने एवं मातृभाषा में पठन-पाठन को बढ़ावा देने पर जोर दिया। उन्होंने आगे कहा कि उनकी प्राथमिकता शैक्षणिक सत्र नियमित करने , अतिरिक्त क्षमता निर्माण , नामांकन लक्ष्यों को प्राप्त करने एवं शैक्षणिक समावेशन है। उन्होंने महाविद्यालय के नवनिर्मित सूचना प्रौद्योगिकी कक्ष एवं वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष का उद्घाटन किया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार मिश्र ने महाविद्यालय के विकास के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी साथ ही भविष्य के कार्ययोजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया। इसके पूर्व उन्होंने मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ स्मृति चिह्न एवं अंगवस्त्र भेंट कर किया। उन्होंने इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक एवं शिक्षकेतरकर्मियों सहित महाविद्यालय परिवार के अन्य सदस्यों को भी स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन उर्दू विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ इमरान अरशद एवं भूगोल विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो कुमारी निशा रानी ने संयुक्त रूप से किया। ग़ज़ल गायक मुन्ना दीवाना एवं महाविद्यालय सांस्कृतिक मंच से जुड़ें छात्राओं ने अपने दिलकश प्रस्तुति से सबों का मन मोह लिया।इस अवसर पर संबोधित करने वालों में मगध विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो किशोर कुमार, प्रो दिनेश प्रसाद सिन्हा,एसएन सिन्हा कॉलेज के प्राचार्य डॉ अरुण रजक, शिवदेनी साव कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ अनिल कुमार ,ए.एन.एस. कॉलेज के प्राचार्य डॉ ओमप्रकाश सिंह , बी.बी.एम. कॉलेज के प्राचार्य डॉ० राजकिशोर शर्मा, डी.ए.वी. स्कूल के प्राचार्य डॉ के.के पाण्डेय, डॉ अरुण कुमार ,नीरज कुमार आदि शामिल रहे। इस अवसर पर उपस्थित रहने वालों में प्रो डॉ कृष्णानंद, डॉ बालभगवान शर्मा , डॉ श्यामाकांत शर्मा ,प्रो प्रवीण दीपक,प्रो माधव सिंह, प्रो स्नेहा स्वरूप , सुबोध कुमार सुमन, अनिल कुमार द्विवेदी, विवेक मोहन, अभिषेक कुमार , रामजीवन पासवान,प्रेम कुमार आदि शामिल रहे। धन्यवाद ज्ञापन वित्तेक्षक डॉ श्रीनाथ शर्मा ने किया।