दो दिवसीय प्रमंडल स्तरीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला समापन

दो दिवसीय प्रमंडल स्तरीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला समापन 
रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार 
गया। श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार द्वारा अवर प्रादेशिक नियोजनालय गया के तत्वावधान में डीआरसीसी परिसर, गया में दिनांक 28 एवं 29 जुलाई 2023 को लगाए गए दो दिवसीय प्रमंडल स्तरीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला आज 29 जुलाई 2023 का समापन श्री निशांत कुमार सिन्हा सहायक निदेशक, नियोजन अवर प्रादेशिक नियोजनालय गया के संबोधन से किया गया।
नियोजन मेले में उपस्थित सहायक निदेशक नियोजन, मगध प्रमंडल, श्री निशांत कुमार सिन्हा ने सभी अभ्यर्थियों के उत्साह को देखते हुए उनका मार्गदर्शन किया साथ ही यह भी कहा यदि आज उन्हें रोजगार प्राप्त नहीं हो पाता है तो निराश ना हो अवर प्रादेशिक नियोजनालय गया में प्रत्येक सप्ताह आयोजित होने वाले सप्ताहिक रोजगार शिविर में उपस्थित होकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।
नियोजन मेला के संबंध में नियोजन पदाधिकारी आकृति कुमारी ने बताया कि राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं लाभ प्रदान करने हेतु अनेक विभागों ने भी अपने स्टॉल लगाएं। 
इस रोजगार मेले में बाहरी एवं स्थानीय नियोजकों ने अपनी सहभागिता दर्ज की जिसमें विभिन्न क्षेत्रों जैसे सेवा, विनिर्माण, माइक्रो फाइनेंस, ऑटोमोबाइल, डिलीवरी इत्यादि क्षेत्रों की कंपनी ने भाग लिया।
रोजगार मेले के प्रथम दिन कुल 28 नियोजकों ने अपनी सहभागिता दर्ज की एवं मेला समाप्ति के दिन आज 18 नियोजकों ने अपनी सहभागिता दर्ज की। इस दो दिवसीय रोजगार मेले में कुल 3941अभ्यर्थियों ने मेला में अपनी भाग लिया। इस नियोजन मेले में कुल 2145 बायोडाटा प्राप्त हुए एवं 1560अभ्यर्थि को रोजगार हेतु शॉर्टलिस्ट किया गया हुआ।
नियोजन मेले में सहायक निदेशक नियोजन, मगध प्रमंडल, श्री निशांत कुमार सिन्हा, नियोजन पदाधिकारी सुश्री आकृति कुमारी, कनिया सांख्यिकी सहायक आदित्य कुमार, यंग प्रोफेशनल सिंबल कुमार, जिला कौशल प्रबंधक विजय कुमार, निखिलेश रंजन, देवेंद्र कुमार एवं अन्य कार्यालय कर्मी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।