छातापुर प्रखंड मुख्यालय निवासी वैश्य युवा जिला अध्य्क्ष रहे

छातापुर प्रखंड मुख्यालय निवासी वैश्य युवा जिला अध्य्क्ष रहे  स्व. बजरंग भगत की सातवीं पुण्य तिथि शनिवार को समारोह आयोजित कर मनायी गयी। प्रत्येक वर्ष के भाँति बजरंग चौक स्थित उनके आवासीय परिसर में व्यापार मंडल के अध्य्क्ष गौरी शंकर भगत के अध्यक्षता  में आयोजित श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर ,शहर वासियों,प्रबुद्धजनों, ने उनके तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।उनके छोटे भाई वैश्य युवा जिला अध्य्क्ष रामटहल भगत की संचालन में आयोजित सभा मे बक्ताओ ने स्व. बजरंग की व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा किये।अध्य्क्ष गोरी शंकर भगत व कांगेस प्रखंड अध्य्क्ष ललन यादव ने कहा कि बजरंग भगत एक सुंदर इंसान ही नही बल्कि बिचार धारा थे।उनके बिचार धारा मानव कल्याण के लिए सर्वोपरि है।समाज सेवी संजय कु भगत,पप्पू मेहता,पीयूष कुमार पिंकू ,केशव कु गुड्डू,  डॉ क्रान्ति गांधी ने कहा कि बजरंग भगत के सपना कभी व्यर्थ नही जाने बाला  है उनके द्वारा किये गये समाज निर्माण  कार्यो को कभी भुलाया नही जाएगा। उनके कार्यो को  आने बाले पीढ़ी  हमेशा याद रखेंगे।वक्ता रघुनंदन पासवान,चंद्रदेव पासवान,मजरुल हक,मो इकवाल, राजेश जैन,सुभाष कु यादव,टिंकू भगत, राजू भगत,मुकेश कुमार गुड्डू,खल्ली कुल्ला अंसारी,अरविंद भगत,ऐन के सुशील रमेश पोदार लड्डू पोदार,सुशील मंडल,शम्भू भगत,धनंजय भगत आदि ने भी उनके अधूरे सपने को पूरा करने तथा उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिए।वक्ताओं ने स्पस्ट कहा कि सच्ची श्रद्धांजलि तब सफल होगी जब उनके मार्ग पर हमलोग  सच्चे मन से चलेंगे।इस दौरान छातापुर के सभी मीडिया के लोगो ने भी उनके तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किये।

बिहार मधेपुरा से ब्यूरो चीफ अमिर आजाद की रिपोर्ट