जिले में दो अलग-अलग स्थानों से भारी मात्रा में शराब जप्त

जिले में दो अलग-अलग स्थानों से भारी मात्रा में शराब जप्त

 बाराचट्टी पुलिस ने किया 552 कार्टून तथा समेकित जांच चौकी डोभी से 347 कार्टून किया गया शराब बरामद 

थमने का नाम नहीं ले  रहा है सूबे में शराब का कारोबार
रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार
 गया। जिले के बाराचट्टी थाना की पुलिस एवं समेकित जांच चौकी डोभी से उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। इस आशय की जानकारी देते हुए बाराचट्टी थाना के थानाध्यक्ष राम लखन पंडित ने बताया कि सूबे बिहार-झारखंड सीमा पर स्थित भलुआ के निकट शराब लदे ट्रक को जप्त किया गया है।जप्त किए गए ट्रक (एचपी93ए/ 4614) से 552 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया है,जिसमें शराब की मात्रा 4899 लीटर बताया गया है।थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त वाहन से चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है ,जिसका नाम मिथिलेश यादव हैं, जो यूपी के सुल्तानपुर जिले के मुकुंदपुर गांव का रहने वाला है। इसके पास से पुलिस ने आधार कार्ड ,पैन कार्ड ,मोबाइल व जीपीएस भी बरामद किया है। वहीं समेकित जांच चौकी सूर्यमंडल (डोभी)से उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने एक अन्य वाहन से 347 कार्टून विदेशी शराब किया है।जप्त शराब की मात्रा 3086 लीटर है।उत्पाद विभाग के मगध रेंज के सहायक उत्पाद आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि समेकित जांच चौकी डोभी से आज करीब 7:30 बजे एक ट्रक (एच आर69ए/8845) से 347 कार्टून विदेशी शराब जप्त किया गया है।इस मामले में वाहन चालक जसवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।गिरफ्तार चालक मोहाली जिले के बलौदा थाना क्षेत्र के बड़मजरा गांव का रहने वाला है। गौरतलब है कि सूबे में शराब बेचने व पीने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा है।लेकिन शराब माफियाओं द्वारा यह कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है।