स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नये शाखा कुशदिहरा ब्रांच का उदघाटनः

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नये शाखा कुशदिहरा ब्रांच  का 
उदघाटनः
आयुक्त ।
रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार
गया। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नये शाखा कुशदिहरा ब्रांच  का उदघाटन गया प्रमंडल के कमिश्नर श्री मयंक बरबड़े एवं SBI के मुख्य महाप्रबंधक श्री शिव ओम दीक्षित, SBI  महाप्रबंधक  श्री शैलेन्द्र  सिंह तारागी एवं बिपार्ड के प्रमुख अधिकारी  के द्वारा किया गया।  यह शाखा  गेट न 5 के बगल में स्थित बिहार  लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकाश संस्थान गया के परिसर में खोला गया है। साथ ही  आज स्टेट बैंक के द्वारा बोधगया कन्वेंशन हॉल में स्वयं सहायता समूह के लिए मेगा ऋण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस ऋण मेला में लगभग 700 समूह को लगभग 10 करोड़ से ज्यादा का ऋण उपलब्ध कराया गया है। इसमें बैठक सिट पांच सौ थे। लेकिन लगभग 2000 से ज्यादा महिलाओं ने भाग लिया । स्टेट बैंक के मुख्य महाप्रबंधक श्री शिव ओम दीक्षित ने बताया कि स्टेट बैंक का ग्रामीण विकाश पर हमेशा से ध्यान रहा है एवं ग्राम के विकास के साथ ही भारत का विकाश होगा। स्वयं सहायता समूह में ज्यादातर महिलाएं है जिनको बैंक लोन देकर सबल बनाया जा रहा है। महाप्रबंधक श्री शैलेन्द्र सिंह तारागी ने कहा कि महिलाओं के विकाश से ही समाज विकाश कर सकता है। इस कार्यक्रम में उप महाप्रबंधक श्री जोरा सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक श्री अभय कुमार ने भी अपना भाव व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में श्री शशि कुमार, श्री राजीव नयन, श्री चिरंजीवी कुमार, श्री संजय कुमार , श्री राकेश कुमार, एवं स्टेट बैंक के अन्य अधिकारी सम्मिलित हुए।