राष्ट्रीय संगोष्ठी जो निर्धारित तिथि 25 एवं 26 सितंबर को होनी, के विवरणिका (ब्रॉशर) का विमोचनःकुलपति
रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार
गया। मगध विश्विद्यालय, बोधगया के कुलपति प्रो एस पी शाही द्वारा राष्ट्रीय संगोष्ठी जो निर्धारित तिथि 25 एवं 26 सितंबर को होनी, के विवरणिका (ब्रॉशर) का विमोचन किया गयाI
मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एस पी शाही विश्वविद्यालय के स्वर्णिम इतिहास को पुनर्स्थापित करने हेतु संकल्पित है I इस दिशा में उन्होंने राष्ट्रीय संगोष्ठी हेतु समाज विज्ञान संकाय मगध विश्वविद्यालय,बोधगया को आयोजन की जिम्मेवारी दी है।
राष्ट्रीय संगोष्ठी के मुख्य संरक्षक मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एस पी शाही तथा संरक्षक प्रति कुलपति प्रो बी आर के सिन्हा होंगे।कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु शिक्षा संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो सुशील कुमार सिंह एवं समाज विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो आर एस जमुआर को संयोजक का उतरदायित्व दिया गया है। अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ गोपाल सिंह एवं मनोविज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापिका डॉ मीनाक्षी आयोजन सचिव तथा समाजशास्त्र विभाग के डॉ कविता कुमारी कोषाध्यक्ष हैं। राष्ट्रीय संगोष्ठी हेतु विवरणिका बुधवार को कुलपति के अनुमोदन के पश्चात आज उसका विमोचन किया गया I नए कुलपति के आने से विश्वविद्यालय में नई ऊर्जा का संचार हुआ है I राष्ट्रीय स्तर के शिक्षाविदों के साथ-साथ राज्य स्तरीय विद्वानों का कार्यक्रम में सम्मिलित होना और राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात होगी I इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार सिंह, सीसीडीसी डॉ संजय कुमार तिवारी, गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार सुमन, श्रम एवं समाज कल्याण विभाग के डॉ राजेश कुमार भी उपस्थित थे।