बाराचट्टी के जर्जर सड़कों के निर्माण को लेकर विधायिका ने डीएम को लिखा पत्र
रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार
गया। सूबे में लोकसभा का चुनाव 2024 में होना तय है और चुनाव के मद्देनजर जनप्रतिनिधि द्वारा जन समस्याओं से जुड़े मुद्दे को उठाने की कवायद शुरू हो चुकी है। इसी कड़ी में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के बाराचट्टी विधानसभा के विधायिका व मोर्चा के सुप्रीमो जीतन राम मांझी की समधिन ज्योति मांझी ने बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र में जर्जर सड़कों व लंबित पुल -पुलिया के निर्माण को लेकर जिलाधिकारी को एक पत्र लिखी हैं। जिसमें बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र के सात प्रमुख जर्जर व बदहाल सड़कों का जिक्र किया गया है। विधायिका ज्योति मांझी ने जिन सड़कों का निर्माण की मांग की है इनमें एन एच 2 सुलेबट्टा मोड़ से सरवां बाजार होते हुए बेलहरिया तक सड़क का निर्माण, प्रखंड मुख्यालय बाराचट्टी से मोहनपुर प्रखंड मुख्यालय जाने वाली सड़क, प्रखंड मुख्यालय बाराचट्टी से पदुमचक, बाजूकला होते हुए बुमुआर तक की सड़क का निर्माण, ग्राम हेमजापुर से चुआंवार,मुसरसब्दा,डंगरा बाजार होते हुए बाराचट्टी मोहनपुर पथ में क्वाटर तक की सड़क का निर्माण, एन एच 2 भलुआ से अमकोला ,टिटहियांटांड होते हुए लखैपुर तक की सड़क का निर्माण, जीटी रोड 70 माइल से गोपालकेड़ा तक के सड़क का निर्माण एवं ग्राम बारा में एन एच 2 से 500 मीटर अंदर तक नाली निर्माण की मांग शामिल है। वहीं लाडू- कोशिला मार्ग में निरंजना नदी के तट पर आरसीसी पुलिया का निर्माण,एन एच 2 से नौवागर्दन जाने के रास्ते में गोखला नदी पर आरसीसी पुल का निर्माण, बिंदा नदी के पास गुलसकरी नदी पर आरसीसी पुल का निर्माण ,बेलहरिया के पास गुल सकरी नदी पर आरसीसी पुल का निर्माण तथा ग्राम मटिहानी व टेशवार के बीच (कब्रिस्तान घाट) मुहाने नदी पर आरसीसी पुल का निर्माण किए जाने की मांग शामिल है।