परिवार नियोजन विषय पर मुखिया एवं स्वास्थ्य कर्मियों की एक दिवसीय कार्यशाला*

*परिवार नियोजन विषय पर मुखिया एवं स्वास्थ्य कर्मियों की एक दिवसीय कार्यशाला*
रिपोर्टः डीकेपंडित जहानाबाद बिहार

 जहानाबाद।परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत दिनांक 02 से 04 अगस्त, 2023 तक जिले के सभी मुखियागण का जिला स्तरीय एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन सिविल सर्जन, जहानाबाद की अध्यक्षता में समाहरणालय, जहानाबाद स्थित ग्रामप्लेक्स में किया गया। उन्मुखीकरण कार्यशाला में जिले के सातो प्रखंड के मुखियागण शामिल हुए। पटना से आये विशेष प्रशिक्षक  अमित कुमार एवं अनमोल कुमार के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में परिवार नियोजन से होने वाले सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक विकास के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी तरीका अपनाने के बारे में बारीकी से बताया गया। परिवार नियोजन अपनाने वाले लाभुक को सरकार द्वारा दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया गया।कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी, परिवार कल्याण कार्यक्रम, जहानाबाद, जिला संचारी रोग पदाधिकारी, मो0 खालिद हुसैन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला स्वास्थ्य समिति, जहानाबाद,  धीरज कुमार, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक (आशा) के साथ स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल थे।