अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गया द्वारा किया गया जिला सदस्यता कार्यशाला.

*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गया द्वारा किया गया जिला सदस्यता कार्यशाला.*
रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार
गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गया ने गया कॉलेज के एमबीए कॉन्फ्रेंस हॉल में एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित किया. इस कार्यशाला का उद्घाटन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य छोटु सिंह, विभाग संगठन मंत्री पशुपतिनाथ उपमन्यु, विभाग संयोजक प्रवीण कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रिया सिंह, जिला संयोजक राजीव रंजन कुमार एवं जिला सदस्यता प्रमुख धीरज केशरी जी ने स्वामी विवेकानंद और मां सरस्वती के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर प्रारंभ किया.

प्रदेश कार्यसमिति सदस्य छोटु सिंह ने जिला सदस्यता कार्यशाला में सदस्यता कैसे करें पर विस्तार से चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओं को बेहतर समय प्रबंधन कर सदस्यता करने और इस अभियान से अधिक से अधिक युवाओं तक पहुंच कर सदस्यता करने पर जोर दिया. साथ ही सभी प्रखंड, नगर एवं कॉलेज और विश्वविद्यालय परिसर में सदस्यता करने और संगठन से जोड़ें. विद्यार्थी परिषद अपने पचहत्तर वर्ष पूर्ण होने पर भी जिन जगहों पर न पहुंच पाया हैं वहां पहुंचने का सदस्यता अभियान एक अवसर है. विद्यार्थी परिषद इसी सदस्यता के कारण विश्व की सबसे बड़ी छात्र संगठन है. इसका कार्य छात्र, समाज व राष्ट्र के लिए हैं.

जिला संयोजक राजीव रंजन कुमार ने कार्यशाला में सदस्यता लक्ष्य को अविलंब पुरा करते हुए परिषद से अधिक से अधिक युवाओं, गुरुजनों को जोड़ कर जिस प्रखंड तक नहीं पहुंचा गया है वहां तक पहुंच कर कार्य करने पर जोर दिया है. बिहार प्रदेश में तीन चरणों में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. प्रथम चरण में वर्ग नवम से बारहवीं तक के विद्यार्थियों को सदस्यता दिलाई जाएगी जो सात से चौदह अगस्त तक चलेगी एवं द्वितीय चरण में शिक्षक सदस्यता सत्रह से उन्नीस अगस्त तक और तृतीय चरण में कॉलेज और विश्वविद्यालय में इक्कीस से उनतीस अगस्त तक किया जाएगा. गया जिला में पच्चीस हजार सदस्यता बनाया जाना लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसे पुरा किया जाएगा. सदस्यता के लिए सभी कार्यकर्ताओं को कुछ न कुछ जिम्मेवारी सौंपी गई है. 

इस कार्यशाला में जिला सदस्यता प्रमुख धीरज केशरी, मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष देवेश दुबे, गया कॉलेज अध्यक्ष विनायक कुमार सिंह, नंदनी कश्यप, क्षितिज , लक्ष्मीकांत कुमार, पुजा कुमारी, शिवम् कुमार, रितिक रोशन, आकृति, साजन चंद्रा, गौरव, हर्ष राज, बिपिन शाव, शिव शक्ति, राज गौतम, रोहित रंजन, अभय, स्वीटी सिंह, प्रियांशु कुमारी, काजल कुमारी, दीक्षा कुमारी, विवेक कुमार, विभाष सिन्हा आदि मौजूद थे.