जड़ी-बूटी दिवस पर 500 पौधों का किया गया वितरण

जड़ी-बूटी दिवस पर 500 पौधों का किया गया वितरण 
रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार 
 गया ।पतंजलि के तत्वाधान में युवा राज्य प्रभारी डॉ चंद्रशेखर वर्मा, एवं डॉ.ब्रजेश कुमार युवा राज्य कार्यकारिणी सदस्य बिहार दक्षिण के नेतृत्व में जड़ी-बूटी दिवस मनाया गया।इस अवसर पर बाराचट्टी प्रखंड के भलुआचट्टी में डॉ ब्रजेश कुमार, अनुमंडल युवा प्रभारी दीपक केसरी, सक्रिय सदस्य दिलीप कुमार मनोज कुमार इत्यादि के द्वारा जड़ी-बूटी दिवस मनाया गया। यह दिवस आचार्य बालकृष्ण  के जन्मदिवस पर मनाया गया। डॉक्टर श्री कुमार ने बताया कि युवा भारत के द्वारा बिहार दक्षिण में पूरा संकल्प लिया गया है कि एक लाख से ऊपर बिहार दक्षिण में पौधा लगाएंगे। यह कार्यक्रम 4 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक चलता रहेगा।
इस अवसर पर गिलोय, तुलसी, एलोवेरा ,बड़,पीपल, पत्थरचट्टा, अगस्त,सदाबहार, अनार,इत्यादि 500 पौधा भलुआचट्टी में वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण होने से पर्यावरण की शुद्धि के लिए बहुत जरूरी है। वृक्ष हमारा मित्र है उसको संजोना हमारा परम कर्तव्य है ।इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया कि जड़ी-बूटी दिवस के अवसर पर अवश्य पौधा लगाएंगे एवं अपने घर के बालकोनी में एवं छत पर भी तुलसी, गिलोय, एलोवेरा, पत्थरचट्टा का पौधा अवश्य लगाएं एवं अपने अपने बच्चों के जन्म दिवस पर वृक्षारोपण अवश्य करेंगे।