राष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन आयोजन को लेकर इंडियन जर्नलिस्ट एशोसिएशन ने किया कार्यकारिणी की बैठक

राष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन आयोजन को लेकर इंडियन जर्नलिस्ट एशोसिएशन ने किया कार्यकारिणी की बैठक 
रिपोर्टः डीकेपंडित 
आगामी 20 अगस्त को लखीसराय में राज्य स्तरीय पत्रकार महाधिवेशन का होगा आयोजन 
पटना। 05 अगस्त 2023 पत्रकार हितों की रक्षा एवं सकारात्मक पत्रकारिता के लिए कार्य करने वाली देश की अग्रणी संस्था  इंडियन जर्नलिस्ट एशोसिएशन की बैठक प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सम्राट की अध्यक्षता में की गयी।बैठक में आगामी 20 अगस्त को लखीसराय जिले में होने वाले पत्रकार महाधिवेशन सह सम्मान समारोह  को सफल बनाने एवं राष्ट्रीय पत्रकार महासम्मेलन सह सम्मान समारोह के आयोजन को लेकर चर्चा की गई।बैठक में  राज्यस्तरीय सम्मेलन को सफल बनाने के लिए प्रदेश कमिटी के सदस्यों एवं जिला कमिटी के सदस्यों की उपस्थिति सुनिश्चित करने एवं सम्मानित होने वाले पत्रकारों की सूची तैयार कर राज्य कमिटी को भेजने का निर्णय लिया गया।बैठक में उपस्थित डीडी न्यूज के पत्रकार सह संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष मो0 एजाज हुसैन ने वर्तमान समय में पत्रकारों की भूमिका एवं सकारात्मक पत्रकारिता करने पर बल दिया।उन्होंने कहा कि बदलते परिवेश में पत्रकारों की भूमिका बढ़ गयी है।लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के रूप में पत्रकारिता को माना गया है मौजूदा हालात में पत्रकारों को स्वच्छ एवं सकारात्मक पत्रकारिता में अपनी भूमिका को निभाने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि संगठन देश की अग्रणी संस्था है जो पत्रकार हितों की रक्षा करने के लिए सतत प्रयत्नशील है।उन्होंने राष्ट्रीय पत्रकार महासम्मेलन आयोजित करने के लिए संगठन के सदस्यों को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील किया।।                       कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन संगठन के उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने किया।।                    इस मौके पर प्रदेश महासचिव अरुण बंका ,  प्रदेश उपाध्यक्ष अंशु अवस्थी,मिथिलेश कुमार,कोषाध्यक्ष मनीष कमलिया, टाईम्स नाउ के पत्रकार सचिव अक्षय आनन्द,प्रदेश मुख्य प्रवक्ता डॉ अमरनाथ प्रसाद,विशेष आमंत्रित सदस्य अमरजीत मौआर, कार्यकारिणी सदस्य पूनम जायसवाल,सुधांशु रंजन,मनोज कुमार मनीष गुप्ता ,संजय कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।