नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार अपने समर्थकों के साथ पीड़ित परिवारों से मुलाकात क


नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार अपने समर्थकों के साथ पीड़ित परिवारों से मुलाकात की
रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार
गया। पिछले दिनों 16 वर्षीय नाबालिग आदित्य कुमार की हत्या मामले को लेकर पूर्व कृषि मंत्री सह नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार अपने समर्थकों के साथ पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने रंग बहादुर रोड पर स्थित आवास पहुंचे। उन्होंने शोकाकुल परिजनों से मिलकर उनका हाल जाना और घटना की जानकारी ली। आदित्य के निर्मम हत्या किये जाने पर गहरा दुख प्रकट करते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की। साथ ही हर संभव सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने इस घटना में संलिप्त सभी अपराधियों को चिन्हित कर अविलंब गिरफ्तार करने एवं मामले की निष्पक्ष जांच मांग की है। साथ ही पीड़ित परिजनों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार से मुआवजा देने की मांग किया है। उन्होंने शहर की गिरती विधि व्यवस्था पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार में अपराधियों का राज हो चुका है।कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है।जनता बढ़ते अपराध से त्रस्त और भयाक्रांत है। परंतु इंडिया पार्टी के नेताओं को इसकी कोई चिंता नहीं है। भारतीय जनता पार्टी बिहार के लोगों के हितों की लड़ाई जारी रखेगी। इनकी तानाशाही से भाजपा बिहार की जनता को मुक्त कराकर ही दम लेगी। बिहार में हत्या, लूट, फिरौती,छिनतई की घटनाओं से व्यवसायियों में भय का माहौल है। बिहार में कोई भी सुरक्षित नहीं है। नीतीश और तेजस्वी की सरकार कानून व्यवस्था में पूरी तरह से असफल साबित हो रही है।उन्होंने इस घटना को जघन्य अपराध बताते हुए मामले की उच्च स्तरीय जांच एवं अपराधियों को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल चला कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है ताकि ऐसे घटनाओं की पुनरावृति भविष्य में ना हो। मौके पर वार्ड नंबर 14 के पार्षद पप्पू कुमार शर्मा, साकेत बंटी वर्मा एवं सुरेंद्र यादव सहित कई लोग उपस्थित थे।