भारतीय स्वतन्त्रय संघर्ष: अगस्त क्रांति के विशेष सन्दर्भ में " विषयान्तर्गत भाषण प्रतियोगिता आयोजन संपन्न

भारतीय स्वतन्त्रय संघर्ष: अगस्त क्रांति के विशेष सन्दर्भ में " विषयान्तर्गत  भाषण प्रतियोगिता आयोजन संपन्न
रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार
गया।  मगध विश्विद्यालय, बोधगया अन्तर्गत स्नातकोत्तर इतिहास विभाग, आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ एवं भारतीय सांस्कृतिक निधि गया अध्याय के संयुक्त तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में अगस्त क्रांति दिवस के उपलक्ष्य में छात्र- छात्राओं के मध्य मन्नू लाल केन्द्रीय पुस्तकालय के सभागार में " भारतीय स्वतन्त्रय संघर्ष: अगस्त क्रांति के विशेष सन्दर्भ में " विषयान्तर्गत  भाषण प्रतियोगिता आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें कुल 28 प्रतिभागियों ने शिरकत करते हुए विषयान्तर्गत अपनी प्रस्तुति दी। इस भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका का निर्वहन वरिष्ठ इतिहासकार प्रो0 अनिल कुमार, प्रो0 राम विजय शर्मा एवं प्रो0 नीरज कुमार ने किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कीर्तिमा सिंह, द्वितीय स्थान पर मो0 शमशाद एवं तृतीय स्थान पर स्वास्तिका कुमारी रहीं। आयोजन के द्वितीय चरण में विश्विद्यालय के प्रति कुलपति प्रो0 बी आर के सिन्हा के आतिथ्य में विषयान्तर्गत व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया।  इसमें आमंत्रित वक्ता के रूप मे वरिष्ठ कन्हैया प्रसाद सिन्हा ने भारतीय स्वाधीनता संघर्ष के विविध पहलुओं को रेखांकित करते हुए क्रांतिकारी आंदोलन की गतिविधियों की सिलसिलेवार जानकारी दी। व्याख्यानमाला  मे इतिहास विभागाध्यक्ष प्रो0 नृपेंद्र कुमार श्रीवास्तव, इंटैक संयोजक प्रो0 मनीष सिन्हा एवं आई क्यू ए सी समन्वयक प्रो0 मुकेश कुमार ने भी संबोधित करते हुए भारतीय आंदोलन के कुछ अनछुए पहलुओं को स्पष्ट किया। समारोह के दौरान प्रतियोगिता को अतिथिजन के द्वारा पुरस्कार एवं प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।  समारोह का संचालन एवं आभार डॉ सचिन मंदिलवार ने किया।  इस अवसर पर 
मुख्य रूप से डॉ मृगांक शेखर श्रीवास्तव, प्रो0 वीरेंद्र कुमार, प्रो0 किशोर कुमार, प्रो0 शाहिद रिज़वी,  प्रो0 विकास मोहन सहाय, डॉ हरि बाबु बोडो, डॉ अस्मिता खलखो, डॉ मीनाक्षी, डॉ प्रियंका सिंह, डॉ राजेश कुमार, मैसी चरण, डॉ संजय दास एवं संजय कुमार सहित शिक्षक वृंद तथा छात्र- छात्राओं की उपस्थिति बड़ी संख्या में रही।