ग्राम पंचायत प्लानिंग एवं फैशलिटेशन फोरम की हुई बैठक*

*ग्राम पंचायत प्लानिंग एवं फैशलिटेशन फोरम की हुई बैठक*

*पंचायत के विकास पर हुईचर्चा*

गया। वजिरगंज प्रखंड के पतेड मंगरावां पंचायत के सुखाबिघा में पंचायत के द्वारा गठित ग्राम पंचायत प्लानिंग एवं फैशलिटेशन फोरम की बैठक का आयोजन पंचायत के मुखिया राजीव रंजन कुमार के अध्यक्षता में आयोजित किया गया इस बैठक के दौरान पंचायत के स्थानीय सतत विकास की लक्ष्य के तहत चयनित थीम स्वच्छ और हरित पंचायत एवं आत्मनिर्भर आधारभूत ढांचागत पंचायत के अंतर्गत चयनित गतिविधियों की समीक्षा की गई बैठक के दौरान पीरामल फाउंडेशन से आये हुए के पंचायत में चल रहे विकास कार्यों की चर्चा फोरम के द्वारा की गई। इस दौरान पंचायत के द्वारा स्वास्थ्य, पोषण एवं शिक्षा के क्षत्र में किये जा रहे कार्यों पर विशेष रूप से जानकारी प्राप्त की गई। मुखिया राजीव रंजन के द्वारा सैम फ्री पंचायत, आंगनवाड़ी केंद्र की सुदृढ़ीकरण, विधालय के सुधार हेतु किये जा रहे नवाचारों से पीरामल फाउंडेशन के  राज्य प्रतिनिधि अभिनन्दन सेन, प्रीति कुमारी, को अवगत कराया गया। 
*मेरी मिट्टी मेरा देश अभियान के तहत  पंचायत  फोरम के द्वारा अमृत सरोवर तालाब पर मुखिया जी के नेतृत्व में पौधा रोपण अभियान चलाया गया* इस दौरान मुखिया जी के द्वारा बताया गया कि स्वच्छ और हरित पंचायत बनाने के लिए पिछले वर्ष लगभग 20 हजार पौधा लगाया गया था एवं इस वर्ष लगभग 8 हजार पौधा पंचायत में लगाया जाएगा। इस बैठक के दौरान, सरपंच महेश कुमार सुमन ने जमीनी समस्याओं से पीरामल के टीम को अवगत कराया इस बैठक में  जनार्धन पासवान पंचायत समिति, वार्ड नं 4 के उपमुखिया बिंदु  देवी, समाजसेवी भीम दास, सुरेश यादव, सुभाष यादव, जितेंद्र कुशवाहा, धर्मेंद्र कुमार, सेविका प्रतिमा कुमारी, एनम सुशीला कुमारी, प्राथमिक विद्यालय सूढ़नी के प्रधानाध्यापक विनोद पंडित, कनौदी प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक,पीरामल फाउंडेशन के जिला प्रतिनिधि राकेस कुमार,नीरज कुमार, रवीं रंजन कुमार, गाँधी फेलो मारथु गाविट, अविनाश त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।