सुजाता स्तूप के पास थाईलैंड के मेहमानों ने किया पूजा अर्चना,बौद्ध भिक्षु रहे मौजूद

सुजाता स्तूप के पास थाईलैंड के मेहमानों ने किया पूजा अर्चना,बौद्ध भिक्षु रहे मौजूद
रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार
गया के बोधगया स्थित सुजाता स्तुपा के पास भव्य रूप से पूजा अर्चना किया गया,अजान यानरवी चंत्रकदमोंत्री के नेतृत्व में भव्य रूप से पूजा अर्चना कराया गया,इस पूजा में  बोधगया के छोटे और बड़े बौद्ध भिक्षुओं को आमंत्रण किया गया था मौके पर भारी संख्या में बौद्ध भिक्षु पहुंचे। जिसे गांव के प्रधान राजेश कुमार बैजू यादव और बड़ी मां ने माला पहनाकर स्वागत किया।वही थाई देवी ने सभी बौद्ध भिक्षुओं को खीर खिलाया,इसके पहले सुजाता स्तूप के नीचे पूजा अर्चना की गई है। ये वही जगह है जहा भगवान सिदार्थ  गौतम को सुजाता रानी ने अपने हाथो से खीर खिलाई थी,जिसके बाद सिदार्थ गौतम को पवित्र बोधी वृक्ष के नीचे ज्ञान की प्राप्ति हुई थी।अजान बड़ी मां मदर हैंड मेडिटेशन सेंटर अंडर होली सोल  चैलरीटेबल ट्रस्ट वाराणसी व बोधगया बड़ी मां हमेशा सुजाता स्तूप आते है और पूजा अर्चना कर एक कार्यक्रम का आयोजन करते है।इस अवसर पर थाईलैंड के मास्टर ऑफ बॉडीगार्ड सतीड फौवी शामिल रहे।