सांसद पुत्र के शोक सभा में विभिन्न धर्मावलंबियों का हुआ जुटान

सांसद पुत्र के शोक सभा में विभिन्न धर्मावलंबियों का हुआ जुटान

 मृतक राजेश के प्रति लोगों ने व्यक्त की शोक संवेदना
रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार
गया (बिहार)।जदयू सांसद विजय कुमार मांझी के बड़े पुत्र राजेश कुमार के असामयिक निधन के बाद आज उनके बाराचट्टी स्थित पैतृक आवास पर शोक सभा का आयोजन किया गया।जिसमें सनातन, इस्लाम, सिख,इसाई, बौद्ध व कबीर विचारधारा से जुड़े धर्माचार्य व विभिन्न राजनीतिक दलों के राजनीतिज्ञों का जुटान हुआ तथा सबों ने अपने-अपने विचारों को प्रकट करते हुए मृतक राजेश कुमार के चित्र पर पुष्पांजलि और शोक श्रद्धांजलि अर्पित किये । एक और जहां बौद्ध धर्मालंबियों ने मृतक के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की। वही कबीर विचार से जुड़े कबीरपंथियों ने धर्म के आडंबरों को भ्रमजाल बताते हुए शोक संतप्त परिवारों को सांत्वना प्रकट की। इसके अलावा इसाई मिशन से जुड़े व सामाजिक संगठन के संचालक रहे फादर अंटो ने मृतक के प्रति प्रभु ईसा से आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की ।साथ ही इस्लाम धर्म के धर्मालंबी व इंटरनेशनल शांति फाउंडेशन के सदस्य ने मृतक राजेश के प्रति अल्लाह से रूह की शांति के लिए इबादत की। इस अवसर पर अतरी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व जदयू विधायक डॉ.कृष्णनंदन यादव,जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी, जिला परिषद उपाध्यक्ष डॉ शीतल प्रसाद यादव,स्थानीय जिला परिषद सदस्य अरविंद यादव ,जेडीयू के जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक अभय कुशवाहा, जदयू के गया महानगर के अध्यक्ष राजू बरनवाल,कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष व प्रदेश समिति सदस्य चंद्रिका प्रसाद यादव, हजारीबाग (झारखंड) लोकसभा के सांसद प्रतिनिधि चंद्रभूषण साव, कोडरमा के जदयू जिलाध्यक्ष कृष्णा सिंह घटवार ,भाजपा नेता आर.पी. गुप्ता, सामाजिक कार्यकर्ता भीम विश्वकर्मा, पूर्व मुखिया राजेंद्र मेहता, जानकी प्रसाद यादव, किसान रत्न रामसेवक प्रसाद, बुमेर पंचायत के मुखिया संजीव कुमार, शिक्षाविद् रामनारायण यादव समेत विभिन्न दलों से जुड़े राजनीतिज्ञ व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता ए आर रहमान ने किया। गौरतलब है कि बीते 31 जुलाई 2023 की रात सांसद पुत्र राजेश कुमार की मौत पटना स्थित आईजीआईएमएस अस्पताल में ब्रेन हेम्ब्रेज किए जाने से हो गई थी। जिससे पूरे इलाके में शोक की लहर छा गई थी।