अपराधियों के हौसले बुलंद:एक ही रात तीन घरों व एक दुकान में लाखों की संपत्ति चोरी

अपराधियों के हौसले बुलंद:एक ही रात तीन घरों व एक दुकान में लाखों की संपत्ति चोरी

 रिपोर्ट: विनोद विरोधी

 गया। जिले के विभिन्न इलाकों में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद है ।तीन दिन पूर्व जिले के बाराचट्टी एवं डोभी थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग पेट्रोल पंपों से लूट की घटना का अब तक सुराग पाने में पुलिस नाकामयाब रही है। वहीं बीते रात चोरों ने डोभी अंचल के चंदा गांव में तीन अलग-अलग घरों में घुसकर लाखों रुपए की संपत्ति व जेवरात उड़ा ली हैं ।वहीं कुरमावां गांव में बाजार स्थल पर बने एक साइबर कैफे की दुकान का ताला तोड़कर हजारों रुपए मूल्य की संपत्ति  चुरा लिए गया है। इस सिलसिले में बाराचट्टी थाना में अलग-अलग शिकायतें भी की गई है। प्राप्त जानकारी में बताया गया है कि चंदा गांव के रहने वाले रमेश प्रसाद, श्यामदेव यादव एवं शांति देवी के घर से लाखों रुपए की सोने चांदी व अन्य सामग्री चोरों ने चुरा ली है ।इधर इसी थाना क्षेत्र के कुरमावां बाजार स्थित शुक्रवार को देर रात अज्ञात अपराधियों ने डब्ल्यू. साइबर कैफे का ताला तोड़कर दुकान में रखें एलसीडी, टीवी, मोबाइल समेत अन्य कीमती सामान चुरा लिया गया है।इसके अलावा दुकान के काउंटर में रखें करीब 50हजार नगद  राशि भी  चोरों ने उड़ा लिए हैं ।इस मामले में कैफे के संचालक अश्वनी कुमार पिता उपेंद्र कुमार ने बाराचट्टी थाने में एक शिकायत दर्ज कराई है। अपराधियों के शिकार बने अश्वनी ने बताया कि अपराधी चेहरे को ढक कर घटना का अंजाम दिए हैं, जो सीसीटीवी फुटेज में कैद है। अपराधियों द्वारा इस तरह की घटना के अंजाम दिए जाने के बाद इलाके में भय व दहशत का माहौल कायम है।इधर बाराचट्टी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।अब देखना है कि पुलिस प्रशासन इन अपराधियों पर नकेल कस पाती है या नहीं?