प्रसिद्ध क्वांटम भौतिक विज्ञानी इरविन श्रोडिंगर के जन्मदिन पर एक विशेष आमंत्रित व्याख्यान का आयोजन

प्रसिद्ध क्वांटम भौतिक विज्ञानी इरविन श्रोडिंगर के जन्मदिन पर एक विशेष आमंत्रित व्याख्यान का आयोजन 

रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार

मगध विश्वविद्यालय, बोधगया के पीजी भौतिकी विभाग ने शनिवार को आईक्यूएसी के तत्वावधान में प्रसिद्ध क्वांटम भौतिक विज्ञानी इरविन श्रोडिंगर के जन्मदिन पर एक विशेष आमंत्रित व्याख्यान का आयोजन किया।  डॉ. संदीप आशीष, सहायक प्रोफेसर, भौतिकी विभाग, आईआईटी पटना ने "इरविन श्रोडिंगर के जन्म के बाद से आधुनिक भौतिकी का संक्षिप्त इतिहास" विषय पर विशेष व्याख्यान दिया।  माननीय प्रो वाइस चांसलर प्रो. बी.आर.के. सिन्हा मुख्य अतिथि थे और कार्यक्रम में आईक्यूएसी के समन्वयक प्रोफेसर मुकेश कुमार, गणित विभाग से डॉ. कुमार विशाल और डॉ. पिंटू सामंत, डॉ. अमित कुमार सिंह और डॉ. एकता वर्मा ने भाग लिया।  वनस्पति विज्ञान विभाग, रसायन विज्ञान विभाग से प्रोफेसर बी.बी. शर्मा और डॉ. सुमित कुमार, भूगोल विभाग से डॉ. राकेश कुमार और डॉ. मीकाशी प्रसाद, मनोविज्ञान विभाग से डॉ. मीनाक्षी, प्राणीशास्त्र विभाग से प्रोफेसर दिलीप कुमार केशरी और विभाग के छात्र  भौतिकी का.  कार्यक्रम की एंकरिंग डॉ. रेनू रानी कर रही थीं और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. तन्मय लाहिड़ी और डॉ. अंकुरवा सिन्हा ने किया।  प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ. विजय कुमार वर्मा ने दिन का महत्व समझाया।  आमंत्रित वार्ता का मुख्य आकर्षण क्वांटम भौतिकी के क्षेत्र में हमारे ब्रह्मांड का विकास था।