विज्ञान एवं पुस्तकालय मंत्री ने बुक हॉस्पिटल का किया उद्घाटन*


 *विज्ञान एवं पुस्तकालय मंत्री ने बुक हॉस्पिटल का किया उद्घाटन* 
रिपोर्टः  डीकेपंडित गयाबिहार  
गया । नगर प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय डिहुरी में पुस्तकालय दिवस के अवसर पर बाल संसद के विज्ञान एवं पुस्तकालय मंत्री ने फीता काटकर बुक हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर भारतीय पुस्तकालय विज्ञान के जनक एवं पद्मश्री से सम्मानित डॉक्टर एस. आर. रंगनाथन के   तैल- चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित की। प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार ने पुस्तकालय के जनक डॉo एस.आर. रंगनाथन के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए पुस्तकालय के महत्व एवं उपयोग को रेखांकित किया । उन्होंने बताया कि आज मध्य विद्यालय डिहुरी में बुक हॉस्पिटल की स्थापना कर अभिनव नवाचार की शुरुआत की गई है । बुक हॉस्पिटल के अंतर्गत बच्चों द्वारा पुराने पुस्तकों की इकट्ठा की जाती है । छात्रों एवं गांव से उपलब्ध पुस्तकें जो क्षतिग्रस्त हो चुके हैं ,उसे मरम्मत कर उपयोगी बनाने का प्रयास करते हैं। बच्चें  क्षतिग्रस्त पुस्तक को गोंद से पन्नों को  चिपकाते हैं तथा उसमें   जिल्द लगाकर उपयोगी लायक बनाते हैं। तत्पश्चात उसे बुक बैंक में जमा करते हैं । बुक बैंक के माध्यम से आवश्यकता अनुसार बच्चों को उपलब्ध कराया जाता है। लाइब्रेरियन शिक्षक राकेश कुमार चौधरी बताते हैं कि शिक्षा विभाग के द्वारा इस वर्ष मात्र 50 से 60 प्रतिशत बच्चों को ही    टेक्स्ट बुक उपलब्ध कराई गई है। जिससे बच्चे प्रभावित हो रहे थे । बुक हॉस्पिटल के माध्यम से वैसे बच्चों को भी पुस्तक उपलब्ध कराई गई है जिसे शिक्षा विभाग के द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया था । इस तरह से मेरे विद्यालय में  शत - प्रतिशत बच्चों के हाथों में टेक्स्ट बुक उपलब्ध हो गया है। 
इस अवसर पर बाल संसद के सभी मंत्री ,इको क्लब के सभी मंत्रीगण, साइंस क्लब के सदस्य ,लाइब्रेरियन शिक्षक सोना कुमारी आपदा प्रबंधन के फोकस शिक्षक संदीप कुमार जितेंद्र प्रभाकर नंदकिशोर चौधरी मीना मंच के सुगम कर्ता शिक्षिका मिनतर कुमारी , बाल संसद के प्रधानमंत्री शिफा परवीन,  आजरा परवीन, जेनब खातून , अंकित कुमार, चांदनी कुमारी आदि उपस्थित थे।
वीरेंद्र कुमार प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय डिहुरी नगर प्रखंड गया
मोबाइल नंबर 9939 287058