मुख्यालय स्थित नागा बिगहा परचून दुकान से मादक पदार्थ हीरोइन बरामद

*मुख्यालय स्थित नागा बिगहा परचून दुकान से मादक पदार्थ हीरोइन बरामद*।                          अजय कुमार पाण्डेय।   औरंगाबाद: ( बिहार ) गुप्त सूचना के आधार पर औरंगाबाद पुलिस टीम ने मुख्यालय स्थित *नागा बिगहा मोहल्ले से ही शुक्रवार दिनांक -  5 फरवरी 2021 की संध्या करीब 4:00 बजे छापेमारी कर लगभग 9:5 ग्राम मादक पदार्थ हीरोइन बरामद* किया है! इस संबंध में *सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनूप कुमार ने मुख्यालय स्थित नगर थाना में शनिवार को प्रेस कॉफ्रेंस आयोजित करते हुए जानकारी दी की हम लोगों को बहुत दिनों से गुप्त सूचना मिल रही थी कि शहर के अंदर ही कुछ स्थानों पर मादक पदार्थ की बिक्री* की जा रही है! इसी क्रम में हम लोगों को सूचना मिली थी कि *नागा बिगहा में एक परचून की दुकान है पप्पू यादव की! इनके द्वारा मादक पदार्थ हीरोइन वगैरह बेचने की सूचना आ रही थी! तब हम लोगों ने एक व्यक्ति को सिविल में भेजा! सिविल में भेजकर के पहले उससे वो पुड़िया खरीदा! एक पुड़िया खरीदने के बाद उसमें जो वस्तु थी! उसको हम लोगों ने ड्रग डिटेक्शन किट से उसका जांच किया! ड्रग्स डिटेक्शन किट से जांच करने पर ये कंफर्म हो गया की वो जो पुडिया में जो चीज है! वह हीरोइन है! तब उसके बाद हम लोगों ने एक विधिवत टीम बनाया! टीम बनाकर के नगर थाना प्रभारी अंजनी कुमार, शिशुपाल कुमार और यहां के अन्य पदाधिकारी, फोर्स के साथ में छापामारी की गई और विधिवत जो प्रक्रिया है! उसको अपना करके वहां छापेमारी* की गई! उसके बाद *पप्पू कुमार के दुकान से कई पुड़ियों में हीरोइन मिला!  जिसका कुल बजन 9:5 ग्राम जो मोटा - मोटी लगभग 10 ग्राम होता है वो मिला!  उसके अलावा हीरोइन वगैरह बेच करके जो उसके पास रुपए रखे गए थे! टोटल 12,750 रुपया भी मिला और उनको उस ऑफेस में गिरफ्तार* भी किया गया है! जब पूछा गया कि *बरामद हीरोइन की कीमत क्या होगी? तब जवाब देते हुए कहा कि इंटरनेशनल मार्केट में कीमत तो काफी ज्यादा है!  लगभग लाखों रुपए* होगी! अभी इसकी हम लोग आगे भी *तहकीकात कर रहे हैं! अभी ऐसी भी सूचना है कि कुछ अन्य जगहों पर भी ये बेचा जा रहा है, तो हम लोगों की निगाह में वो लोग भी है! इन लोगों के विरूद्ध भी जांच करके उन लोगों के विरुद्ध आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी! आगे भी इसमें गिरफ्तारी होगी और बरामदगी* होगी!