दैनिक जागरण के निर्भीक निष्पक्ष पत्रकार बिमल कुमार यादव जी की अपराधियों के द्वारा गोली मारकर हत्या की जाने की घटना की घोर निंदाःभाजपा।

दैनिक जागरण के निर्भीक निष्पक्ष पत्रकार बिमल कुमार यादव जी की अपराधियों के द्वारा गोली मारकर हत्या की जाने की घटना की घोर निंदाःभाजपा।
रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार 
गया। अररिया के दैनिक जागरण के निर्भीक निष्पक्ष पत्रकार बिमल कुमार यादव जी की अपराधियों के द्वारा गोली मारकर हत्या की जाने की घटना की घोर निंदा भारतीय जनता पार्टी गया जिला के द्वारा किया गया।जिला अध्यक्ष प्रेमप्रकाश चिंटू सिंह ने कहा कि बिहार में अपराधियों बेखौफ है बिहार सरकार इंडिया गठबंधन का प्रचार प्रसार में लगे हैं और लोकतंत्र के पहरेदार और निर्भीक पत्रकार बिमल कुमार यादव की हत्या की जाती हैं जबकि पूर्व सरपंच भाई की हत्या हो चुका है और न्यायालय में मामला चल रहा है जिसमे गवाह के रूप में गवाही होना था लेकिन गवाही के पहले ही घर से बुलाकर हत्या की गई  बिहार में जंगल राज का आगाज का पुष्टि पत्रकार की हत्या से होता है,इस सरकार में कोई सुरक्षित नहीं है अपराधियों के द्वारा एक निर्भीक लोकतंत्र के आवाज को दबाने के लिए हत्या की गई है जो बिहार को शर्मशार करता है इस घटना की जितना निंदा  की जाय कम है  इस घटना की जॉच सी बी आई से कराई जाए साथ ही पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए एवं परिवार को सरकारी नौकरी दी जाय एवं मृतक परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मृत आत्मा को भगवान विष्णु अपने चरणों में स्थान दे।इस घटना की निंदा करने वाले में पूर्व अध्यक्ष धनराज शर्मा,लोकसभा संयोजक क्षितिज मोहन सिंह जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता,युगेश कुमार, अजय कुमार,करुणा कुमारी,प्रीति सिंह,सम्फुल देवी,अनुज कुमार जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर,महामंत्री गोपाल प्रसाद यादव, रंजन कुमार सिंह, पप्पू चंद्रवंशी, जिला मंत्री बिनोद सिंह, कमल सिन्हा, भुवन मोहिनी,धर्मेंद्र यादव, बंदना कुमारी,ललिता देवी,सुधांशु मिश्रा,डॉक्टर चंद्र किरण,रामप्रवेश सिंह,प्रशांत कुमार,दीपक पाण्डेय,रंजीत सिंह,राजेश सिंह सहित लोगों ने घटना की घोर निंदा की ।