आयुष मंत्रालय के निर्देशानुसार जी 20 युवा मंथन कार्यक्रम का आयोजन

आयुष मंत्रालय के निर्देशानुसार जी 20 युवा मंथन कार्यक्रम का आयोजन 
रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार
गया। डॉ रामबालक सिंह गया होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल अमवा के प्रांगण में आयुष मंत्रालय के निर्देशानुसार जी 20 युवा मंथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम को को-ऑर्डिनेट डॉ लव ने किया, कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं एवं इंटर्नशिप के बच्चों के द्वारा 20 ग्रुप बनाकर अलग-अलग देश का नेतृत्व किया और अपने देश के आर्थिक सामाजिक सांस्कृतिक एवं राजनीतिक जैसे मूल विषयों पर विस्तार रूप से चर्चा हुया,साथ ही उन देशों का हमारा भारत के साथ क्या संबंध है इस पर भी प्रकाश डाला गया. अंत में एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जो की g20 एवं युवा मंथन कार्यक्रम से संबंधित था इससे युवाओं को प्रेरणा मिलती है. इस मौके पर कॉलेज के प्रचार डॉ रविंद्र कुमार ने सरकार के द्वारा चल रही इस कार्यक्रम को सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि युवा मंथन बच्चों को बीच में करना बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणा का स्रोत है. G-20 में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को राजनीतिक सामाजिक और आर्थिक विषयों पर चर्चा करने से यह पता चलता है कि हमारा देश उन देशों की अपेक्षा हर क्षेत्र में कितना विकास कर रहा है साथ ही साथ जी-20 में के कार्यक्रमू में जो भी शिक्षकगण, छात्र एवं छात्राएं भाग लिए हैं उन्हें महाविद्यालय के द्वारा एक प्रमाण पत्र निर्गत किया गया.मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हुँ।