एक्सपेंडिग होरिजॅन ऑफ जूडिशल एक्टिविटीज इन इंडिया"*

"एक्सपेंडिग होरिजॅन ऑफ जूडिशल एक्टिविटीज इन इंडिया"*
गया। नवादा विधि महाविद्यालय के प्रांगण में वार्षिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका शीर्षक *"एक्सपेंडिग होरिजॅन ऑफ जूडिशल एक्टिविटीज इन इंडिया"* था, जिसकी अध्यक्षता नवादा विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डी एन मिश्रा ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में मगध विश्विद्यालय, बोधगया के कुलपति प्रो एसपी शाही एवं विशिष्ट अतिथि बिहार स्टेट बार कौंसिल के अध्यक्ष श्री रमाकांत शर्मा एवं विधान पार्षद श्री नीरज कुमार ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत् उद्घाटन किया। कुलपति प्रो शाही ने अभिभाषण में कहा कि जल्द ही नवादा विधि महाविद्यालय को एल एल एम की पढ़ाई शुरू कराने हेतु मान्यता देने की प्रक्रिया शुरू करायी जाएगी। साथ ही कहा कि महाविद्यालय को इभिनिंग कोर्स की पढ़ाई भी शुरू करनी चाहिए। उन्होंने अपने वक्तव्य में यह भी कहा कि मगध विश्विद्यालय, बोधगया को नैक में ग्रेड ए दिलाने हेतु दृढ़ संकल्पित हूँ। साथ ही साथ यह भी कहा कि जल्द ही विद्यार्थियों के लिए डिग्री निर्गत करने की प्रक्रिया को डिजीटल कराया जाएगा और यह एक माह बाद शुरू भी शुरू करा दिया जाएगा। अंत में वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी किया गया। 
 कार्यक्रम के इस मौके पर अन्य गणमान्य लोगों में पूर्व मंत्री सह विधान सभा सदस्य गया नगर के डॉ प्रेम कुमार, वारसलीगंज विधायिका श्रीमती अरुणा देवी, रजौली विधायक श्री प्रकाश वीर, अधिवक्ता विश्वजीत मिश्रा ,चाणक्य लॉ विश्विद्यालय के  प्रोफेसर डॉ अजय कुमार, हजारीबाग यूएलसी के प्राचार्य डॉ जयदीप संथाल, झारखंड इभिनिंग प्राचार्य डॉ  विकाश राम, प्राचार्य संदीप मिश्रा, नवादा विधि महाविद्यालय के सचिव कला देवी उपस्थित हुए।