गया के गांधी मैदान में पूर्ण सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने के एक दिवसीय धरना: प्रेमप्रकाश

गया के गांधी मैदान में पूर्ण सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने के एक दिवसीय धरना: प्रेमप्रकाश
रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार
गया ।भारतीय जनता पार्टी गया जिला के द्वारा गया जिला को पूर्ण सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने के लिए गया के गांधी मैदान धरना स्थल पर एक दिवसीय धरना जिला अध्यक्ष प्रेमप्रकाश चिंटू सिंह की अध्यक्षता में किया गया।धरना के बाद जिला पदाधिकारी गया को मांग पत्र गया समाहरणालय में दिया गया आज के धरना को संबोधित करते हुए पूर्व कृषि मंत्री सह गया शहर विधायक डॉक्टर प्रेम कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि पूरे मगध क्षेत्र में बारिश नहीं होने के चलते सुखाड़ की स्तिथि हो गया है किसान त्राहिमाम कर रहा है लेकिन बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार हवाई सर्वेक्षण कर खाना पूर्ति कर रहा है आज धरना के माध्यम से मगध क्षेत्र को सुखाड़ क्षेत्र घोषित किया जाए एवं किसान ऋण ,बिजली शुल्क माफ किया जाय, मैं खुद बिहार सरकार के कृषि मंत्री के रूप में कृषि रोड मैप के तहत कार्य करके संयुक्त कृषि भवन का निर्माण,उत्तर कोइल  सिंचाई परियोजना कृषि उत्पादन एवं जैविक खेती के बलबूते बिहार उन्नत खेती में कृतिमान स्थापित किया गया देश के ओजस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी किसानों के प्रति समर्पित इस  कार्य के लिए कृषि कर्मण पुरस्कार से मुझे तीन बार सम्मानित किया गया आज इस मंच से जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए 16 लाख पौधा मनरेगा के द्वारा लगाया गया आज हमलोग इस धरना के माध्यम से शपथ ले की प्रत्येक व्यक्ति एक पौधा अवश्य लगाएं और उसे पुत्र के भाती सेवा कर विशाल वट वृक्ष के रूप में स्थापित हो और जलवायु परिवर्तन समय पर हो।इस अवसर पर गया के पूर्व सांसद हरि मांझी ने कहा कि जिस प्रखंड में रोपनी हुआ है वहां 24 घंटा बिजली की व्यवस्था किया जाय जिससे मोटर पंप से पटवन कर सके पूर्व विधायक श्यामदेव पासवान ने कहा कि कृषि मंत्री गया जिला के है लेकिन अपने गृह जिला  किसानों के प्रति सहानुभूति नहीं रखते हुए सिर्फ किसानों को भगवान भरोसे छोड़ दिया है।पूर्व अध्यक्ष धनराज शर्मा ने कहा कि गया जिला को अविलंब सुखाड़ क्षेत्र घोषणा करे नहीं तो भारतीय जनता पार्टी बाध्य होगी आंदोलन करने के लिए इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रेमप्रकाश चिंटू सिंह ने अपने अध्यक्षीय संबोधन करते हुए कहा कि किसान अन्नदाता है इनका दुःख दर्द समझना बिहार सरकार का काम है लेकिन बिहार सरकार कुंभकर्ण की घोर नींद में सो रही है उस नींद को जगाने के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरे जिला में आंदोलन करेंगे और जब तक सुखाड़ क्षेत्र घोषित नहीं किया जाता एवं किसानों को कृषि ऋण  अविलंब माफ किया जाता तब तक चरणबध आंदोलन करेंगे आज के धरना को किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष राहुल रंजन यादव,क्षितिज मोहन सिंह,शंभू केशरी,अखौरी निरंजन ,हरे राम सिंह,अशोक सिंह,संतोष सिंह, राजेश चौधरी ,कौशल शर्मा, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, महामंत्री,गोपाल प्रसाद यादव, रंजन कुमार सिंह,पप्पू चंद्रवंशी, जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर,बिनोद सिंह,बंदना कुमारी,करुणा  सिंह,आकाश गिरी,प्रशांत कुमार,कमल सिन्हा,अमित यादव ,रौशन पटेल,रामप्रवेश सिंह,मनीष पंकज मिश्रा, मुन्ना सिंह,सुरेंद्र यादव,गौरव सिन्हा,रंजीत सिंह,टिंकू गोस्वामी,लेफ्टिनेंट प्रदीप कुमार,संभू यादव,पंकज लोहनी,शिवनारायण चंद्रवंशी,पुकार सिंह,दीपक चंद्रवंशी, डिंपल कुमार, ओम प्रकाश सिंह,उपेंद्र पासवान सहित भारी संख्या में धरना पर उपस्थित हुए ।धरना का संचालन जिला महामंत्री गोपाल प्रसाद यादव ने किया।