मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिला अध्यक्ष / सचिव एवं प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विचार विमर्शः डीएम।

मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिला अध्यक्ष / सचिव एवं प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विचार विमर्शः डीएम।
रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार
गया।.जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, गया डॉ. त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में दिनांक 28.08.2023 (सोमवार) को गया जिला के सभी 10 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों यथा-225- गुरुआ 226 शेरघाटी, 227-इमामगंज (अ०जा०), 228 बाराचटटी (अ०जा०). 229- बोधगया (अ०जा०), 230 गया टाउन, 231-टिकारी, 232 बेलागंज, 233- अंतरी एवं 234 - वजीरगंज का मतदान केन्द्रों का युक्तिकरण के क्रम में मतदान केन्द्रों का प्रारूप सूची के प्रकाशन के उपरांत प्राप्त दावा / आपति का निष्पादन के पश्चात माननीय सांसद, माननीय विधायक एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिला अध्यक्ष / सचिव एवं प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विचार विमर्श किया गया। जिसमें सभी उपस्थित माननीय सांसद, माननीय विधायक एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिला अध्यक्ष / सचिव एवं प्रतिनिधियों के द्वारा प्रस्तावित मतदान केन्द्रों की सूची पर अपनी सहमति व्यक्त की गई।
 बैठक में सभी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, गया, सभी अवर निर्वाचन पदाधिकारी मौजूद थे।