रक्षाबंधन त्यौहार के पूर्व संध्या पर ’वृक्षारोपण एवं रक्षाबंधन’ कार्यक्रम आयोजित

रक्षाबंधन त्यौहार के पूर्व संध्या पर ’वृक्षारोपण एवं रक्षाबंधन’ कार्यक्रम आयोजित
रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार
गया । मगध विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का इको क्लब ’सृष्टि संरक्षणम’ के द्वारा आज मगध विश्वविद्यालय बोधगया के मन्नूलाल पुस्तकालय परिसर में रक्षाबंधन त्यौहार के पूर्व संध्या पर ’वृक्षारोपण एवं रक्षाबंधन’ कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम की शुरुआत में सबसे पहले वृक्षारोपण किया गया । तत्पश्चात वहां पहले से मृत प्रायः टूटे एवं गिरे हुए पौधों को सुरक्षित करते हुए उन पौधों को नवजीवन प्रदान किया गया । इसके बाद विद्यार्थी द्वारा इन पौधों को पहले पूजा अर्चना किया फिर उसमें रक्षा सूत्र एवं राखी बांधते हुए आजीवन रक्षा करने का प्रण लिया गया ।स्नातकोत्तर भूगोल विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ० पिंटू कुमार ने कहा कि हमारे वर्तमान यशस्वी एवं कर्मठ कुलपति प्रोफेसर शशि प्रताप शाही तथा प्रति कुलपति ब्रजराज किशोर सिन्हा सर के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।  हम लोग प्रत्येक वर्ष रक्षाबंधन के पूर्व संध्या पर यह कार्यक्रम मनाते हैं । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं IQAC-के समन्वयक प्रोफेसर मुकेश कुमार थे । उन्होंने विद्यार्थियों को पठन-पाठन के अतिरिक्त समय का सदुपयोग वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण तथा संवर्धन में  करना चाहिए । उन्होंने विद्यार्थियों के साथ भी वृक्षारोपण कर रक्षा सूत्र भी बंधे । कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि स्नातकोत्तर वाणिज्य विभाग की डॉ० श्वेता गोयल थी । उन्होंने विद्यार्थियों से सृष्टि संरक्षणम से जुड़कर वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संवर्धन तथा इसे अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रेरित की। इको क्लब के विद्यार्थियों में प्रीति कुमारी में कहां की वृक्ष हमारे लिए परिवार के अन्य सदस्यों की तरह है हमें सदैव इनकी रक्षा एवं सेवा करनी चाहिए । डॉ पिंटू कुमार ने उपस्थित सभी विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण एवं आजीवन रक्षा करने के लिए शपथ दिलवाया ।  इस अवसर पर छात्र प्रतिनिधि दीपक कुमार दांगी, कमलेश कुमार, राहुल कुमार, रोहित कुमार  ने अपना विचार रखा एवं धन्यवाद दिया l इस कार्यक्रम में सैकड़ो विद्यार्थियों ने अपना सहभागिता दिया ।