स्कूली छात्राओं ने सीआरपीएफ के जवानों को बांधी राखी

स्कूली छात्राओं ने सीआरपीएफ के जवानों को बांधी राखी

रिपोर्टः डीकेपंडित.गयाबिहार
गया।सेकेंडरी दिल्ली पब्लिक स्कूल मुस्तफाबाद में रक्षाबंधन पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से 159 बटालियन सीआरपीएफ के सूबेदार मेजर पीएस राय सहित जवानों को राखी बांधकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्राओं ने सीआरपीएफ जवानों से मिलकर उनकी कलाइयों पर राखी बांधकर मुंह मीठा कराया। जवानों ने भी स्कूली छात्राओं को आशीर्वाद स्नेह दिया। अपने बीच छोटी-छोटी बहनों को देखकर जवानों को भी अपने परिवार की याद आ गई और चेहरों पर खुशी झलक उठी। वही मौके पर सीआरपीएफ के सूबेदार मेजर ने कहा कि जब बच्चे हमसे मिलने आते हैं तो अच्छा लगता है इससे हमारा उत्साह बढ़ता है। इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर डॉक्टर डीके पाठक,मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप स्वरूप,प्रिंसिपल उमेश चंद्र, शिक्षक जसविंदर सलूजा, मौर्य आनंद, मिनहाज फातिमा, प्रवीण वर्मा सहित अन्य मौजूद थे।