अति प्राचीन भैरव मंदिर में श्रावण पूर्णिमा पर विशेष पूजा, हवन,श्रृंगार व भंडारे का आयोजन*

*अति प्राचीन भैरव मंदिर में श्रावण पूर्णिमा पर विशेष पूजा, हवन,श्रृंगार व भंडारे का आयोजन*
रिपोर्टः डीई गयाबिहार
गया। गोदावरी मोहल्ले में स्थित अति प्राचीन भैरव स्थान मंदिर में श्री भैरव स्थान मंदिर समिति के द्वारा श्रावण पूर्णिमा के अवसर पर विशेष पूजा,हवन व श्रृंगार किया गया।अध्यक्ष नंदन वर्मा ने बताया कि एक दिन पहले से ही पूरे मंदिर परिसर को इलेक्ट्रिक झालरों से सजाया गया था जिससे मंदिर का दृश्य देखते ही बन रही थी। मंदिर के पुजारी अनंत मराठे व लालू बाबा के द्वारा ये पूजा संपन्न करवाया गया। इसके बाद संध्या बेला 6 बजे से रात्रि तक भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें पूड़ी ,शब्जी,बुंदिया प्रसाद के रूप में दर्शनियों को दिया गया।पूरे कार्यक्रम में मंदिर संरक्षक बिष्णु सिन्हा, रवि कुमार,मनोज कुमार,हीरो कुमार,गुड्डू कुमार,बब्लू मालाकार,शंकर कुमार,विकास कुमार,नीरज कुमार, सूरज कुमार,सुनील मांझी,शिव प्रसाद एवं मोहल्ले के अन्य लोग व दर्शनियों ने सहयोग प्रदान किया।