पेट्रोल, डीजल के दाम में राहत की रकम मोदी सरकार की वसूली में जा रही हैः कांग्रेस *

*पेट्रोल, डीजल के दाम में राहत की रकम मोदी सरकार की वसूली में जा रही हैः कांग्रेस *
रिपोर्टः डीकेपंडित गया बिहार
          गया। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह क्षेत्रीय प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू , पूर्व विधायक मो खान अली, जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, विशाल कुमार, टिंकू गिरी, शिव कुमार चौरसिया, मो अजहरुद्दीन, गिरेंद्र कुमार, पंकज पासवान, श्रवण पासवान, मो समद, खालिद अमीन, मो अहमद रजा खान, सुरेंद्र मांझी, विनोद उपाध्याय आदि ने कहा की कमरतोड़ मंहगाई से त्राहि, त्राहि कर रहे देशवासियों की जेब से विगत पंद्रह माह से कच्चे तेल की कीमत में 31% की कमी होने के बाद भी, आमजन को राहत नहीं देते हुए , डीजल पेट्रोल की दाम कम नहीं किया गया ,उल्टे सरकार एवम् सभी तेल कंपनियों ने लाखो करोड़ रूपए जनता की जेब से लूटने का काम किया ।
        नेताओ ने कहा की भाजपा सरकार डीजल, पेट्रोल को लूट और मुनाफा खोरी का रास्ता बना लिया है। डीजल पेट्रोल के दामों में राहत की रकम मोदी सरकार की वसूली में जा रही है।
        नेताओ ने कहा महंगाई के खिलाफ इंडिया गठबंधन की आमजन के साथ धारदार आंदोलन तथा कांग्रेस शासित प्रदेशों में घरेलू गैस 500₹ / सिलिंडर देने तथा इंडिया में शामिल देश के 28 राजनीतिक दलों, 11 राज्यो की जनउपयोगी सरकारे की अटूट बंधन से घबराई हुई मोदी सरकार आनन , फानन में घरेलू गैस की कीमत 200₹/ सिलिंडर घटाने का चुनावी चाल शुरू किया है, लेकिन घरेलू गैस संपूर्ण देश में प्रति सिलिंडर 500₹ की लड़ाई एवम् डीजल पेट्रोल की दामों में कमी करने की लड़ाई जारी रखेगी।
        नेताओ ने कहा की डीजल पेट्रोल के दाम में विगत 15 महीने में भरपूर फायदा होने के बाद भी कमी नहीं किया गया , डीजल पेट्रोल के दाम भी पूर्व में डेढ़ साल पहले मिनी उपचुनाव के नाम से देश में दर्जनों लोकसभा, विधान सभाओं में उपचुनाव में भाजपा गठबंधन की हार के बाद उस समय तुरंत  पेट्रोल, डीजल के दामों में आठ, दस रुपए की कमी की गई थी।