मधेपुरा में लालू प्रसाद यादव के रिहाई के लिए आजादी पत्र का मुहिम आज सातवें दिन जारी , लोगों ने काफी उत्साह के साथ महामहिम राष्ट्रपति को लिखा आजादी पत्र

मधेपुरा में लालू प्रसाद यादव के रिहाई के लिए आजादी पत्र का मुहिम आज सातवें दिन जारी , लोगों ने काफी उत्साह के साथ महामहिम राष्ट्रपति को लिखा आजादी पत्र

आज दिनांक 13.02.2021 छात्र राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा लगातार आजादी पत्र का मुहिम चलाया जा रहा है नेतृत्व कर रहे पूर्व विश्वविद्यालय महासचिव अजय राज किशोर ने कहा आज सातवें दिन हमलोगो के द्वारा यह कार्यक्रम चला जिसमें लोगों ने काफी उत्साह के साथ लालू यादव के रिहाई के लिए पत्र लिख रहे हैं। हमारे नेता ओर छात्र राजद के संरक्षक पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने लालू प्रसाद यादव के रिहाई के लिए आजादी पत्र मुहिम की शुरुआत की थी उसी मुहिम को छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव ओर हम सभी छात्र कार्यकर्ता मुहिम को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं । 

वही इस मुहिम में आज राजद नेत्री सह मधेपुरा वार्ड 02 पार्षद कुमारी विनाता भारती ने भी रिहाई के लिए राष्ट्रपति को पत्र लिखी ओर बोली लालू प्रसाद यादव हमेशा गरीबों शोषित वंचित समाज के लिए लड़ा, शिक्षा क्षेत्र में कई विश्वविद्यालयों खोलने का काम किए, रेल मंत्री रहते उन्होंने रेलवे को घाटे से मुनाफे में पहुचाऐ आज ऐसे महान व्यक्ति को राजनीति सडयंत्र के चलते जेल में रखा गया है ओर उनका जमानत याचिका भी वार वार खारिज किया जा रहा।
वहीं इस मुहिम में आज पूर्व विश्वविद्यालय प्रभारी नीतीश यदुवंशी, प्रणव यादव, युवा सचिव पुरुषोत्तम कुमार, टीपी कालेज अध्यक्ष मनु महाराज,सोनू कुमार शंकर कुमार, रोशन कुमार,गुड्डू कुमार, स्मिता कुमारी  सुनीता देवी ,सुमन कुमार ,सुनीता देवी, सोनू कुमार, शम्मी आनंद ,अनुज कुमार, नवीन कुमार, लल्लू कुमार, सोनू कुमार, प्रशांत कुमार, सावन कुमार, लड्डू कुमार, प्रशांत कुमार, सौरभ कुमार , दीपक कुमार, बृजेश कुमार, कुंदन कुमार हेमंत, कुमार राजीव कुमार,  आलोक, अमर राज, अमित कुमार, रावण कुमार ,ऋषभ कुमार सभी ने आजादी पत्र लिखा​ ओर महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से अपिल किया की लालू प्रसाद यादव को रिहा किया जाए।

बिहार मधेपुरा से ब्यूरो चीफ अमिर आजाद की रिपोर्ट