सेंटर डायरेक्ट स्वयं सेवी संस्था के द्वारा संबोधि रिट्रीट में सामुदायिक युवा प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन


सेंटर डायरेक्ट स्वयं सेवी संस्था के द्वारा संबोधि रिट्रीट में सामुदायिक युवा प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन 
आज दिनांक 1 09 2023
रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार 
 सेंटर डायरेक्ट स्वयं सेवी संस्था के द्वारा संबोधि रिट्रीट में सामुदायिक युवा प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता डॉ चक्रपाणि हिमांशु ,अध्यक्ष बिहार राज्य बालश्रमिक आयोग के द्वारा किया गया ,इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बालश्रम से विमुक्त कराए गए बच्चो के प्रतिनिधियों  तथा समुदाय के युवा समूह के सदस्यों को नेतृत्व प्रदान करना ,कार्यक्रम का सुभारम्भ डॉ चक्रपाणि हिमांशु के द्वारा दीप प्रज्वलित कर के किया गया ,विमुक्त बच्चो का संगठन "विजेता " तथा बाल संरक्षण समिति के बाल प्रतिनिधि बाल संसद  मिना मंच के सदस्य ने इस बाक समागम कार्यक्रम में प्रतिभाग किया 

बालश्रम से विमुक्त बच्चो के द्वारा आपबीती सभी के साथ साझा किया गया जिसमें बताया गया कि कैसे बच्चे दलाल के झांसे में आकर बालश्रम में लगे तथा उनके साथ क्या क्या दुर्व्यवहार किया गया 
बाल संसद ,मिना मच एवम विमुक्त बच्चो के द्वारा नाटक के माद्यम से प्रस्तुति किया गया 
मंचासीन पदाधिकारी के रूप में  सेन्टर डायरेक्ट के माह सचिव प्रमोद कुमार शर्मा,सुरेश कुमार,jvi के राजन शाह, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राकेश रंजन ,आयुष्मान भारत के जिला कार्यक्रम समन्यवयक,नलिन कुमार ,पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय सुबोध कुमार उपस्थित रहे 

पुलिस उपाधीक्षक के द्वारा बताया गया कि  बालश्रम की रोकथाम के लिए जिला में समय समय पर छापेमारी किया जा रहा है 
नलिन कुमार के द्वारा बताया गया कि संस्था के द्वारा समुदाय के लोगो को आयुष्मान कार्ड से जोड़ा जा रहा है जिसमे अब तक 10 हजार से ज्यादा वंचित परिवारों को सेन्टर डायरेक्ट के द्वारा जोड़ा गया, सरकार के द्वारा गरीबो को स्वास्थ्य लाभ देने के लिये यह योजना बरदान साबित हो रही है
प्रमोद कुमार शर्मा के द्वारा बताया गया कि संस्था जिले के 700 से ज्यादा विमुक्त बच्चो को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से जोड़ने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है  साथ ही साथ जिले में 161 बाल संरक्षण समिति के मासिक बैठैक में सहयोग किया जा रहा है ,विमुक्त बच्चो कं परिवारो को आजीविका हेतु संस्था द्वारा मदद किया जा रहा है ,साथ ही साथ विजेता संगठन को नेतृत्व विकास के लिए प्रयास किया जा रहा है 

डॉ चक्रपाणि के द्वारा बच्चो को प्रोत्साहित किया गया कि कड़ी मेहनत के द्वारा ही हम अपने मुकाम हासिल कर सजते है गया के पावन धरती भगवान बुद्ध के साथ साथ कर्मवीर  दसरथ मांझी ने मेहनत के बल पर आज  मुकाम हासिल किया है ,डॉ के द्वारा बताया गया कि सरकार की योजनाओं से जोड़ने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है ,गया जिला में आकर इन बच्चों से मिलकर हमे पता चला कि बच्चे कितनी दर्दनाक परिष्तिथि झेल कर आये है ,बालश्रम वक ऐसा अभिशाप है जिसमे बच्चो का बचपन एवम आजादी ,शिक्षा छीन जाती है ,

हम लोग सेंटर डायरेक्ट के इस पहल से बहुत प्रभावित है सभी संस्थाओं को बालश्रम रोकथाम के लिए आगे आना चाहिए

इस कार्यक्रम का संचालन दीनानाथ मौर्य परियोजना प्रबंधक के द्वारा बखूबी से किया गया