* जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया का शंखनाद *
रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार
देश के 28 राजनीतिक दलों की चट्टानी एकता के साथ मुंबई में " जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया के नारो को बुलंद करते हुए तीसरी बैठक सभी महत्वपूर्ण निर्णयों, समन्वय समिति, अगामी लोकसभा चुनाव, एक साथ प्रचार, संघर्ष, सभा, आयोजित करने आदि मुख्य बिंदुओ पर विस्तृत चर्चा के साथ संपन्न हुआ।
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह क्षेत्रीय प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व विधायक मो खान अली, जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, विशाल कुमार, शिव कुमार चौरसिया, मो अजहरुद्दीन, मो समद, खालिद अमीन, मो अहमद रजा खान, सुरेंद्र मांझी, विनोद उपाध्याय, बलिराम शर्मा, चंद्रभूषण मिश्रा, प्रद्युमन दुबे, आदि ने कहा की आज इंडिया गठबंधन का नारा जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया देश के संपूर्ण जनमानस में गूंजने लगी है।
नेताओ ने कहा की इंडिया गठबंधन से घबराई भाजपा आर एस एस नीत मोदी सरकार आनन, फानन में घरेलू गैस की कीमत में दो सौ रुपए आम उपभोक्ता तथा चार सौ रुपया उजवल्ला योजना उपभोक्ता के लिए चुनावी राहत, बिहार की जातीय जनगणना में चंद घंटे के अंदर माननीय सर्वोच्च न्यायालय में दायर हलफनामा को संशोधित करने की बाते मोदी सरकार की घबराहट का नतीजा है, अब जब पांच दिवसीय संसद सत्र आयोजित करने, एक देश एक चुनाव की आनन, फानन में पूर्व राष्ट्रपति कोविंद की अध्यक्षता में कमिटी गठित करने आदि अनेकों ऐसे उदाहरण है, जिसे देश की एक सौ चालीस करोड़ जनता देख और समझ रही है।
नेताओ ने इंडिया गठबंधन समन्वय कमिटी के सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई एवम् शुभकामनाएं देते हुए कहा की इस तेरह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल इंडिया गठबंधन को जन, जन में सशक्त करेंगे।