आदिवासी बस्ती में मतदाताओं को किया जागरूक महिलाओं ने कहा वोट डालना तो बहुत आसान है हम भी वोट डालेंगे


आदिवासी बस्ती में मतदाताओं को किया जागरूक महिलाओं ने कहा वोट डालना तो बहुत आसान है हम भी वोट डालेंगे 


 विनोद कुमार प्रजापति
9713214512

शिवपुरी/ मतदाताओं को मतदान का महत्व समझाने और मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ईवीएम और वीवीपेट का प्रदर्शन करके वोट कैसे डालना है, वोट की प्रक्रिया से लोगों को समझाई जा रही है। पिछड़े इलाके और सहरिया आदिवासी बस्ती में भी उसी उत्साह से सभी वोट डालें इसके लिए प्रशासन की टीम आदिवासी ग्राम हातोद पंचायत में पहुंची। 
जिला पंचायत सीईओ उमराव मरावी डिप्टी कलेक्टर विजेंद्र यादव और जनपद सीईओ शिवपुरी गिर्राज शर्मा ने ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरूक किया।
डिप्टी कलेक्टर विजेंद्र यादव ने ईवीएम और वीवीपेट से किस प्रकार वोट डालना है उसके बारे में विस्तार से बताया। उसके बाद गांव की महिलाओं ने भी कहा वोट डालना तो बहुत ही आसान है, हम भी वोट डालेंगे।