भारतीय जनता पार्टी गया विधान सभा वोटर चेतना अभियान कार्यक्रम पर एक बैठक

भारतीय जनता पार्टी गया विधान सभा वोटर चेतना अभियान कार्यक्रम पर एक बैठक 
रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार
गया।  भारतीय जनता पार्टी गया विधान सभा वोटर चेतना अभियान कार्यक्रम पर एक बैठक आहूत की गई बैठक की अध्यक्षता गया विधानसभा प्रभारी अजय कुमार तन्नी एवं विधान सभा संयोजक संतोष ठाकुर के द्वारा किया गया बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री सह गया शहर विधायक डॉक्टर प्रेम कुमार जी उपस्थित हुए बैठक में चारो मंडल अध्यक्ष सहित मंडल के मंच मोर्चा के अध्यक्ष भी शामिल हुए विधान सभा संयोजक संतोष ठाकुर ने  वोटर चेतना अभियान की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि चुनाव आयोग के द्वारा दो चरणों में पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा जी के निर्देशानुसार माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री सम्राट चौधरी जी के मार्गदर्शन में मतदाता सूची के सत्यापन   नये मतदाता के पंजीकरण एवं मतदाता सूची में सुधार करने के लिए भाजपा द्वारा भी वोटर चेतना अभियान लिया गया इस अभियान में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता प्रत्येक वोटरों से सीधे उनके घरों से संपर्क कर इस अभियान से जुड़ेंगे बैठक में पूर्व मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार जी ने अपने संबोधन में कहा कि एक देश एक चुनाव  कराने से देश को अरबों रूपये की बचत होगी जो देश की विकास सहित देश की जनता को लाभ मिलेगा देश के ओजस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी ने सेवा सुशासन गरीब कल्याण कार्यक्रम के तहत स्वच्छ भारत,आयुष्मान भारत योजना,शौचालय निर्माण आवास योजना घर घर नल का जल,एक हजार से कम दिनों में अठारह हजार गांवों में बिजली पहुंचाया देश से धारा 370 हटाया,राम मंदिर का निर्माण सवर्ण समाज को 10% आरक्षण दिया हमारा मंत्र सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास से हम आज देश में गरीबों को गरीबी से निकाल रहे हैं आजादी के बाद प्रथम  प्रधानमंत्री हुए जो महिलाओं को उनका अधिकार दिलाया लेकिन घमंडिया गठबंधन बिना दूल्हे के बाराती निकाल रहे हैं उनका नेता कौन होगा ये किसी को पता नहीं बिहार के मुखिया का सपना टूट गया और वे बाराती बन गए इसमें ज्यादातर भ्रष्टाचारी परिवारवादी देश से इनको कोई लेना देना नहीं है सिर्फ हमारा कुनबा बच जाए इसी लिए सब एक मंच पर आए है जनता सब जानती है इनको 2024 में इनको सही जगह पर पहुंचाएगी। आज के बैठक में जिला महामंत्री पप्पू चंद्रवंशी, प्रेम सागर, अमित लोहनी संभू यादव, पंकज लोहनी, गौतम कुशवाहा,राजीव सिन्हा,रंजीत कुमार,राजनंदन गांधी,देवानंद पासवान,अशोक गुप्ता,राजकुमार प्रसाद,कौशलेंद्र कुमार,सुरेंद्र कुमार यादव,पम्मी सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित हुए।