गया। बिपार्ड गया के परिसर में सुधा होल डे मिल्क बूथ का निर्माण बिपार्ड द्वारा किया गया जिसका उद्घाटन।

गया। बिपार्ड गया के परिसर में सुधा होल डे मिल्क बूथ का निर्माण बिपार्ड द्वारा किया गया जिसका उद्घाटन।

रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार
 गया ।मुख्य अतिथि समान्य प्रशासन विभाग बिहार सरकार के प्रधान सचिव बी० राजेन्द्र के द्वारा सम्पन्न कराया गया।

प्रबंध निदेशक, मगध दुग्ध संघ, गया द्वारा बताया गया कि सुधा होल- डे मिल्क बूथ के खुलने से बिपार्ड के आवासीय परिसर में रहने वाले अधिकारी, प्रशिक्षण में आये अधिकारी / प्रशिक्षु एवं स्थानीय जनता को सुधा दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद, सुधा सलील पानी बोतल, सुधा नमकीन, बिस्कुट, मिक्चर, मिठाई आदि की उपलब्धता सुगमतापूर्वक प्राप्त हो पायेगा। बूथ संचालक राजेश सिंह द्वारा बताया गया कि बूथ का संचालन (24X365) दिनों खुली रहेगी।

इस मौके पर गया प्रमण्डल आयुक्त मयंक बरबरे, बिपार्ड के वरीय सहा0 निदेशक आर्य गौतम, वरीय उप समाहर्ता अमृता ओशो एवं मगध दुग्ध संघ के प्रबंध निदेशक क्षत्रपाल सिंह यादव, विपणन प्रभारी शैलेन्द्र कुमार, संयंत्र प्रभारी नागमणी, मनोज कुमार, अनुप्रिया कुमारी एवं अन्य पदा० उपस्थित हुये ।