मतदाताओं को जागरूक करने सीएम राईज स्कूल पोहरी में बनाई गई मानव श्रृंखला


मतदाताओं को जागरूक करने सीएम राईज स्कूल पोहरी में बनाई गई मानव श्रृंखला

Vinod Kumar prajapati

9399511719

 


शिवपुरी, 3 सितंबर 2023/ मतदाताओं को जागरूक करने हेतु  स्वीप गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। सीएम राईज मॉडल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोहरी के  प्राचार्य अचल सिंह कुशवाह द्वारा अपने विद्यालय में युवा छात्र-छात्रा एवं नवीन मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने व 11 सितंबर तक मतदाता सूची में अपने नाम जुड़वाए जाने हेतु विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता मानव श्रृंखला बनाई गयी। नए मतदाताओं के नाम जोड़ने एवं हटाने की अंतिम तिथि 31 अगस्त तक थी, किन्तु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नागरिकों की सुविधा हेतु इस तिथि को बढ़ाकर अब 11 सितंबर तक किया गया है। अर्थात नाम बढ़ाए जाने से छूटे हुए एवं नवीन मतदाता अब मतदाता सूची में अपना नाम 11 सितंबर तक जुड़वा सकते हैं तथा संशोधन का कार्य भी इसी तिथि तक करवाया जा सकता है।
मतदाता जागरूकता के लिए सीएम राईज विद्यालय पर मानव श्रृंखला निर्माण में श्रीमती नीरजा शर्मा शिक्षिका, राजेन्द्र वर्मा तथा विशाल शर्मा का विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्राचार्य अचल सिंह कुशवाह, एमके शर्मा, महेश कुमार स्वर्णकार, अमरदीप श्रीवास्तव, दुर्गेश राठौर, चंद्रेश शर्मा, याशिर खान, हरकिशोर वर्मा, नवल सिंह, कुमारी कृष्णा वर्मा, श्रीमती रीता भदौरिया, श्रीमती कल्पना धाकड़, श्रीमती स्वाति मिश्रा, श्रीमती दीप्ति श्रीवास्तव, बलराम झा, शंभुदयाल दोहरे एवं गुल्शन पॅवार आदि उपस्थित रहे।