पतंजलि युवा भारत के तत्वाधान में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन

पतंजलि युवा भारत के तत्वाधान में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन
रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार
 गया। जिले के खंजाहांपुर में पतंजलि युवा भारत( दक्षिण बिहार) के तत्वाधान में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया ।जिसका नेतृत्व केंद्रीय प्रभारी रामाशीष भ्राता ने किया तथा मुख्य संचालन युवा राज्य प्रभारी डॉ चंद्रशेखर वर्मा एवं सह राज्य प्रभारी डॉ ब्रजेश कुमार के सहयोग से किया गया। कार्यशाला में सुबह-सुबह योग,दिन में कार्यकर्ता बैठक एवं शाम के समय में आरोग्य सभा का आयोजनकिया गया। समन्वित योग एवं यज्ञ के माध्यम से जनमानस को लाभ वैज्ञानिक तरीके से बात कर लाभ पहुंचाया गया।
 दोपहर में युवा भारत प्रभारी को बैठक में राज्य स्तरीय निर्देश केन्द्रीय प्रभारी के द्वारा दिया गया जिसमें योग,आयुर्वेद, घरेलू उपचार, एक्यूप्रेशर को हरिद्वार से हर द्वार तक पहुंचाने का दिशा निर्देश दिया गया तथा संगठन को कैसे मजबूत किया जाए। जिसमें रोगानुसार पांच दिवसीय शिविर लगाना,25 दिवसीय सहयोग प्रशिक्षण का ट्रेनिंग देना,
 योग से कैसे स्वरोजगार सृजन करना एवं युवा भारत पतंजलि परिवार का रीढ़ है,इसलिए युवा पर विशेष उत्तरदायित्व होता है।उन्होंने कहा कि आप लोग हर गांव,प्रखंड, अनुमंडल में जाएं और संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया।
 इस बैठक में मुख्य रूप से कार्यालय प्रभारी कुमार अजीत ,पतंजलि राज्य प्रभारी अवध नारायण चौबे, पूर्णकालिक सदस्य अरुण कुमार,नालंदा जिला प्रभारी सर्वोदय ब्रह्मचारी,नवादा प्रभारी शंभू शंकर,मुंगेर प्रभारी कामदेव, लखीसराय प्रभारी विभीषण, गया जिला प्रभारी सिद्धार्थ गौरव, रोशन कुमार, धर्मेंद्र कुमार,रामजी प्रसाद, रामजन्म,दीपक कुमार, रोहित वर्मा इत्यादि अन्य  सैकड़ो सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद रहे।