जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह द्वारा समाहरणालय स्थित जिला संपर्क केंद्र में ई-ईपिक किओस्क का उद्घाटन फीता काटकर किया

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह द्वारा समाहरणालय स्थित जिला संपर्क केंद्र में ई-ईपिक किओस्क का उद्घाटन फीता काटकर किया 

*दिनांक-13.02.2021*
रिपोर्टः
दिनेश कुमार पंडित
         बिहार के गया में   जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह द्वारा समाहरणालय स्थित जिला संपर्क केंद्र में ई-ईपिक किओस्क का उद्घाटन फीता काटकर किया गया।
          इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निदेश के आलोक में पंजीकृत मतदाताओं को मतदान के प्रति और अधिक जागरूक, सशक्त बनाने के उद्देश्य से ई-ईपिक किओस्क  का शुभारंभ किया गया। उन्होंने कहा कि ई-ईपिक किओस्क के माध्यम से मतदाता अपने घर से ही सहजता पूर्वक आधार कार्ड के तर्ज पर वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। वैसे निर्वाचक जिनके मोबाइल नंबर पंजीकृत नहीं है। उन्हें ई-के०वाई०सी० का विकल्प दिया जाएगा। ई-के०वाई०सी० के लिए निर्वाचक ekyc.eci.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपने निर्वाचन विवरणी के माध्यम से अपने मोबाइल नंबर को पंजीकृत करा सकते हैं।
           जिला पदाधिकारी द्वारा ई-ईपिक किओस्क सेंटर का शुभारंभ करने के पश्चात सेंटर पर मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी प्राप्त किया गया। उन्होंने उप-निर्वाचन पदाधिकारी गया को निदेश दिया कि ई-ईपिक किओस्क के संबंध में अधिकाधिक प्रचार-प्रसार कर जिले के मतदाताओं को बताएं, ताकि उसका उद्देश्य सफल हो सके। 
           इस अवसर पर अपर-समाहर्ता श्री मनोज कुमार, जिला जन-संपर्क पदाधिकारी, गया सदर अनुमंडल अवर निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थें।