यातायात व्यवस्था सुगम रहे, इसे लेकर संबंधित पदाधिकारी के साथ बैठकः सीटी एसपी डीएम

यातायात व्यवस्था सुगम रहे, इसे लेकर संबंधित पदाधिकारी के साथ बैठकः सीटी एसपी डीएम 
रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार
गया । पितृपक्ष मेला 2023 के सफल आयोजन तथा देश विदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के साथ साथ उनकी छोटी बड़ी गाड़ियों के पड़ाव में कोई समस्या न हो इसे लेकर जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम एवं नगर पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से समाहरणालय सभागार में यातायात व्यवस्था सुगम रहे, इसे लेकर संबंधित पदाधिकारी के साथ बैठक किया गया।
      विदित हो कि इस वर्ष पितृपक्ष मेला 28 सितंबर से शुरू होकर 14 अक्टूबर तक चलेगा, इस 15 दिनों में लाखों तीर्थयात्री तर्पण करने यहां आते हैं, प्रशासन द्वारा हर स्तर पर यात्रियों की सुविधाओं को उपलब्ध करवाने के लिये बेहतर से बेहतर काम करवायी जा रही है, ताकि यात्रियों को कोई छोटी से छोटी भी असुविधा न हो सके। साथ ही छोटे बड़े वाहन को पूरे सुसज्जित रूप से पड़ाव काफी अहम रहेगा, ताकि यात्रियों के वाहन पड़ाव में दिक्कत न हो इसके अलावा सभी पार्किंग स्थल पर ड्राइवर एवं ड्राइवर के सहयोगी को बैठने, नहाने, पेजल, टॉयलेट इत्यादि का भी व्यवस्था पूरी रखें ताकि उन्हें भी कोई समस्या ना हो।
     अनुमंडल पदाधिकारी सदर ने बताया कि सिकरिया मोड़ में बड़ी वाहन, गया कॉलेज खेल परिसर में बड़ी वाहन, प्रेतशिला की पहाड़ ताली किसान कॉलेज के मैदान में बड़ी एवं छोटी वाहन, केंदुई सूर्य मंदिर परिसर में बड़ी वाहन, आईटीआई पॉलिटेक्निक मैदान में बड़ी एवं छोटी वाहन, रेलवे स्टेशन परिसर में छोटी वाहन, पंचायती अखाड़ा रेल अंडर पास के सटे पूर्व में छोटी वाहन, आईडीएच अस्पताल में छोटी वाहन, भूसंडा मैदान में बड़ी एवं छोटी वाहन, सीता कुंड के पास सड़क किनारे एवं पंचदेव धाम के समीप छोटी वाहन, रामशिला मोड़ के पास छोटी वाहन के पड़ाव की व्यवस्था रखी जाएगी।
       विष्णुपद मुख्य मेला क्षेत्र के आसपास ट्रैफिक पर विशेष व्यवस्था रखी जा रही है। बंगाली आश्रम के आगे तुलसी पार्क शमशान घाट विष्णुपद मंदिर की ओर ऑटो रिक्शा टेंपो निजी यात्री बस का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। बाईपास के तरफ से छोटे वाहन मंगला गौरी मोड गोदावरी पथ होते हुए समीर तकिया आएंगे। उक्त सड़क के दोनों किनारो पर वाहनों का पड़ाव नहीं रहेगा। बोधगया से गया जाने के लिए रिवर साइड से घुगड़ी टाड़ मंगला गौरी मोड गोदावरी समीर तक होकर जाया जाएगा।

वन-वे मार्ग छोटी वाहनों के लिए :-
   (1) दिग्धी तालाब के दक्षिण-पूर्वी भाग अवस्थित कोईरीबारी से नादरागंज होते हुए पूर्वी मोड़ से टिल्हा धर्मशाला पूर्वी भाग-चांदचौरा पूर्वी चांदचौरा पश्चिमी के उतरी रोड राजेन्द्र आश्रम-टिल्हा धर्मशाला का पश्चिमी गेट-दिग्धी तालाब मोड़ से पश्चिम आई०एम०ए०रोड तक वन-वे रहेगा। 
(2) जी०बी० रोड में पीरमंसूर से पिलग्रीम अस्पताल मोड़ तक सिर्फ उतर पटना की ओर जाने के लिए खुला रहेगा।
(3) मानपुर पूल के पश्चिमी छोड़ से किरण सिनेमा टावर चौक रमना रोड- मितल मौजेक-परमंसुर तक का मार्ग केवल उतर की ओर से आने के लिए खुला रहेगा। 
(4) काशीनाथ मोड़ से स्टेशन की ओर जाने वाले वाहन नगमतिया मोड़ से मुड़ कर रेलवे अस्पताल मोड़- रेलवे गुमटी नं0-01 जी०आर०पी० होते हुए सीधे स्टेशन परिसर जायेगी। बाटा मोड़ से सीधे स्टेशन की ओर छोटे वाहनों का जाना प्रतिबंधित रहेगा।
(5) रेलवे स्टेशन की ओर से आने वाली वाहन बाटा मोड़ होते हुए स्वराजपुरी रोड होकर जाएगी। 
(6) समीर तक्या से मंगलागौरी की ओर सीधे वाहन नहीं जाएगी।
 ( 7 ) समीर तक्या से बोधगया की ओर जाने का मार्ग :- समीर तक्या चौक- चांदचौरा पश्चिमी चौक- नारायण चुआ मोड़ - बंगाली आश्रम - नारायणी पुल होकर घुघरीटांड रिभर साईड बाईपास होकर बोधगया जायेंगे। घुघरीटांड से 05 नं0 होकर बोधगया जा सकेंगे। 
(8) घुघरीटांड से मंगलागौरी की ओर गोदावरी होते हुए समीर तक्या की ओर छोटे वाहन जा सकेंगे।
(9) नारायण चुआँ मोड़ से मंगलागौरी की ओर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
(10) नारायण चुआ से उत्तर की ओर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
      अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि पितृपक्ष मेला के दौरान तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से 48 पॉइंट पर पर्याप्त संख्या में हाई रेजोल्यूशन वाले सीसीटीवी कैमरे लगाई जा रहे हैं ताकि हर एक चीज पर बारीकी से नजर रखी जा सके।
        अंत मे ज़िला पदाधिकारी ने कहा कि हर पार्किग स्थल पर पर्याप्त रूप से सभी आधारभूत व्यवस्थाएं यथा पानी, टॉयलेट, रोशनी इत्यादि की मुकम्मल व्यवस्था रखें।
        निरीक्षण के क्रम में अपर समाहर्ता राजस्व, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, पुलिस उपाधीक्षक नगर संबंधित विभागों के पदाधिकारी/ अभियंता उपस्थित थे।
   बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, नगर पुलिस उपाधीक्षक सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।