बोधगया के सड़कों पर अब नही दिखेगी नालियों के गंदे पानी।

बोधगया के सड़कों पर अब नही दिखेगी नालियों के गंदे पानी।
रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार
82.81 करोड़ के लागत से बनेगी स्ट्रामोटेड ड्रेनेज सिस्टम।
बोधगया के अन्तर्राष्ट्रीय ज्ञान भूमि बोधगया में नगर परिषद के द्वारा तथागत की भूमि व विश्व पर्यटन स्थल के रूप में विश्वविख्यात बोधगया शहर के सड़को पर अब नाले-नालियां के गंदे पानी नही दिखेंगे। नगर परिषद बोधगया के सभापति श्रीमति ललिता देवी ने बताया कि  बोधगया नगर परिषद अंतर्गत बोधगया शहर के सभी मुहल्ले के नाले के पानी को अब स्ट्रमोटेड ड्रेनेज सिस्टम के द्वारा काम में लाया जाएगा। सभी नालियों के गंदे पानी को अंडरग्राउंड पाइप के द्वारा जोड़कर ड्रेनेज किया जाएगा इस प्रकार शहर को साफ-सुथरा बनाये रखने में सुविधा होगी साथ ही पूरी दुनिया से बोधगया भ्रमण पर आनेवाले पर्यटकों को सुंदर सड़के भ्रमण करने को मिलेगी। सभापति ने बताया कि वे निर्वाचित होने बाद से ही आम-आवाम को इस सुविधा का लाभ दिलवाने के लिए कृतसंकल्पित थी। वे स्वंय इस मामलें को लेकर नगर विकास विभाग को पत्राचार कर चुकी है साथ इस मामलें को लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री अरुनिष चावला से भी मिल चुकी है। विभाग के द्वारा 82.81 करोड़ के लागत से इस कार्य को पूरा करने की स्वीकृति दी गयी है। इसके अलावा धम्मा बोधि जाने वाले सड़क का भी PCC निर्माण की विभागीय स्वीकृति दी गयी है। महाबोधि मंदिर स्थित तालाब के सौंदर्यीकरण पर भी विभागीय सहमति मिल चुकी है। शीघ्र ही इसे आकर्षक बनाया जाएगा। इस कार्य को गति देने में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी श्री अभिषेक आंनद के द्वारा भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गयी। नगर कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि इससे शहर के सौंदर्यीकरण में जहां चार-चांद लग जायेगा वहीं लोगों को गंदे पानी के दुर्गंध से रु-ब-रु नही होना पड़ेगा।