क्षेत्रीय भर्ती मुख्यालय ( बिहार एवं झारखंड)* के मार्गदर्शन में बिहार के 11 जिलों में भर्ती का आयोजन।

क्षेत्रीय भर्ती मुख्यालय ( बिहार एवं झारखंड)* के मार्गदर्शन  में बिहार के 11  जिलों में भर्ती का आयोजन।
रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार
गया।1.  सेना भर्ती कार्यालय "गया" के द्वारा  दिनांक 30 अगस्त  - 06 सितंबर 23 तक  *क्षेत्रीय भर्ती मुख्यालय ( बिहार एवं झारखंड)* के मार्गदर्शन  में बिहार के 11  जिलों; लखीसराय, नवादा, अरवल,औरंगाबाद, जमुही, जेहनाबाद, कैमूर भबुआ,शेखपुरा, गया, रोहतास एवं नालंदा के पुरूष अभ्यर्थियों के लिये सेना बहाली का आयोजन  बोधगया के बिहार स्पेशल आर्मड पुलिस - 3 मैदान में किया गया। 

👉🏽 *सेना में शामिल होने के लिए युवाओं में दिखा भरपुर उत्साह।*

2. आज दिनांक 06 सितंबर 23 को  अग्निवीर टेक्निकल ट्रेड के लिए सभी 11 जिलों के लगभग 900 युवाओं ने सेना बहाली की इस प्रक्रिया में भाग लिया।  08 दिनों तक चली सेना बहाली के दूसरे एवं तीसरे चरण  की इस भर्ती प्रक्रिया में रिक्रूटिंग ऑफिस गया के अंतर्गत आने वाले 11 ज़िलों  के युवा अपने पूरे जोश और जुनून के साथ भारतीय सेना में शामिल होने के लिये काफी उत्साहित दिखे।

👉🏽 *भर्ती प्राकीया में किन श्रेणियों के लिए शरीरिकदक्षता परीक्षा का आयोजन हुआ।*

3. इस बहाली के दौरान के युवा अग्निवीर (जनरल डयूटी), अग्निवीर क्लर्क/ स्टोर कीपर टैक्निकल (SKT), अग्निवीर टेक्निकल तथा अग्निवीर ट्रेड्समैन (दसवीं एवं आठवीं पास) श्रेणियों के अंतर्गत आयोजित शरीरिकदक्षता परीक्षा में शामिल हुए।

👉🏽 *इस बार भर्ती प्रक्रिया में क्या अहम बदलाव हुए।*

4. भर्ती वर्ष 2023- 24 के लिए सेना द्वारा भर्ती प्रक्रिया में कई सकारात्मक बदलाव किये गए है। इस नवीनतम प्रक्रिया के अंर्तगत इस वर्ष दिनांक 17 अपैल - 26 अप्रैल 23 तक सम्पूर्ण भारत वर्ष में " *फर्स्ट फिल्टर"* के रूप में ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसमें शॉर्टलिस्ट हुए अभ्यर्थियों को सेना बहाली के अगले चरण में Physical Fitness Tests में मुल्यांकन हेतु बुलाया गया था।

👉🏽 *संशोधित भर्ती प्रणाली के प्रति अभ्यर्थियों की प्रतिक्रिया*

5.  अलग - अलग जिलों से इस बहाली में शामिल अभ्यर्थियों ने इस संशोधित भर्ती प्रक्रिया के प्रति संतोष जाहिर करते हुये इन सकारात्मक बदलावों की भरपुर सरहाना की और बताया कि इन अहम बदलावों के फलस्वरूप उनके सेना में शामिल होने के सपनो को एक नई दिशा और गति मिली है।  यह नई भर्ती प्रक्रिया पहले से अधिक सरल एवं ऑटोमेटेड होने के कारण , इसमें मानव हस्तक्षेप के अवसर बहुत कम हो गए है।तमाम अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे  दलालों के झांसे में ना आएं। सेना की भर्ती पूर्णतया पारदर्शी, निष्पक्ष एवं योग्यता पर आधारित है।

👉🏽  *इस सम्पूर्ण प्रकिया को सफल बनाने में स्थानीय एजेंसियों का सहयोग*

6. सेना बहाली की इस सम्पूर्ण प्रक्रिया के दौरान गया जिला प्रशासन, जिला पुलिस प्रशासन, बोधगया नगर परिषद,  जिला अग्निशमन विभाग, जिला स्वास्थ्य एवं इंजीनियरिंग विभाग, विद्युत डिवीजन बोधगया, स्थानीय पुलिस थाना प्रभारी , स्थानीय सैन्य इकाइयों एवं  बिहार स्पेशल आर्मड पुलिस -3 के पदाधिकारियों की तरफ से मिला सहयोग अति सराहनीय रहा है। इन सबके चलते इस पूरी प्रक्रिया के दौरान  कोई भी अप्रिय घटना देखने को नही मिली तथा  सेना बहाली को पूर्ण रूप से व्यवस्थित एवं सन्चालित करने में अहम मदद मिली है।

7.  रैली स्थल पर सेना चिकित्सा अधिकारियों की टीम के द्वारा शरीरिकदक्षता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की लगातार मेडिकल जांच की जा रही है।  मेडिकल जाँच में सफल होने वाले अभ्यर्थियों का अंतिम मेरिट के आधार पर सेना में अग्निवीर के रूप चयन होगा।