किन्नरो ने चैन एवं तरक्की के लिए निकाला कलश जुलूस

किन्नरो ने चैन एवं तरक्की के लिए निकाला कलश जुलूस 
डीकेपंडित गयाबिहार
गया।मानपुर के एक निजी होटल में चल रहे 11 दिवसीय अखिल भारतीय किन्नर सम्मेलन के आठवें दिन शुक्रवार को होटल से पूरे गाजे- बाजे के साथ किन्नर समुदाय ने शोभा यात्रा निकाली। शोभायात्रा में किन्नरों ने पारंपरिक वेशभूषा में नृत्य कर राहगीरों का मन मोह लिया।सिर पर स्वर्ण कलश धारण किए किन्नरों को पूरे विधि विधान के साथ मंदिर लाया गया।रथ पर शारदा गुरु,ललन नाईक,इकबाल नाईक सहित पांच किन्नर सवार थी।
किन्नरों का यह जुलूस मुफस्सिल मोड़ के पास देवी स्थान पहुंच कर विधि विधान से देवी जी की पूजा अर्चना कर मंदिर में एक घंटा दान किया।इस अवसर पर कोमल किन्नर ने कहा कि बहन -बेटी,मां -बेटी का रिश्ता बनाया गया।उन्होंने कहा कि विशेष पूजा कार्यक्रम में समस्त प्राणियों के सुखी एवं बिहार के सलामती और खुशहाली की दुआ मांग रही हूं। मेरा बिहार तरक्की करें और विकास के रास्ते पर चले। शोभा यात्रा में पटना की कोमल किन्नर, गया की पूजा किन्नर,चंचल किन्नर, नीतू किन्नर जयपुर की काजल किन्नर, सदाबहार किन्नर संघ के अध्यक्ष सुरेश किन्नर रेखा किन्नर सहित बड़ी संख्या में देश के विभिन्न राज्यों से आए किन्नरों ने हिस्सा भाग लिया।