भुवनेश्वर से बनारस जा रही वीआईपी कार से 110 किलो गांजा जप्त,दो गिरफ्तार

भुवनेश्वर से बनारस जा रही वीआईपी कार से 110 किलो गांजा जप्त,दो गिरफ्तार 
साढ़े16 लाख आंकी जा रही है बरामद गांजे की कीमत

रिपोर्ट: डीकेपंडित

गया।उत्पाद विभाग के अधिकारियों को आज एक बड़ी सफलता हासिल हुई है ।भुवनेश्वर से बनारस जा रही एक वीआईपी चारपहिया वाहन पर लदे 110 किलो गांजा बरामद किया गया है। इस सिलसिले में दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया है ।इस आशय की पुष्टि करते हुए उत्पाद विभाग के मगध रेंज के सहायक उत्पाद आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि जिले के डोभी थाना क्षेत्र अंतर्गत घोड़ाघाट के निकट से एक हुंडई कार से 110 किलो गांजा जप्त किया गया है। जप्त गांजे का मूल्य साढ़े 16 लाख रुपया आंकी गई है। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में चालक समेत दो कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है। जिसका नाम देवानंद श्रीवास्तव एवं जीतू कुमार है,जो उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के रहने वाले हैं ।उन्होंने यह भी बताया कि गिरफ्तार कारोबारी झारखंड प्रांत के चतरा जिले के रास्ते से डोभी होते हुए बनारस की ओर जा रहे थे। जिन्हें गुप्त सूचना के आधार पर डोभी-चतरा मार्ग पर तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान उक्त वीआईपी चारपहिया वाहन जप्त किया गया है। जब्त वाहन का नंबर जेएच05सीजी/ 1802 है।