गया में तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजनका आयोजन

गया में तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजनका आयोजन
रिपोर्टः डीकेपंडित गया बिहार
 गया । तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजनका आयोजन व्यवहार न्यायालय गया एवं शेरघाटी में किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि लोक अदालत में दोनों पक्षों के आपसी सहमति व  राजीनामे   से सौहादपूर्ण वातावरण में पक्षकारो की रजामंदी से विवाद निपटारा किया जाता है। इससे शीघ्र व सुलभ न्याय मिलता है कोई अपील नहीं अंतिम रूप से निपटारा, समय की बचत जैसे लाभ मिलते हैं। वहीं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार सुकून कुमार मांझी ने बताया कि लोक अदालत में ना कोई हारता और ना कोई जीतता  है भाईचारा बना हुआ रहता है। इस लोक अदालत की सफलता के लिए कुल 11 बेंच का गठन किया गया था इसके साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम भी इस आयोजन में मौजूद थी जिसमें न्यायिक अधिकारियों न्यायिक कर्मियों एवं आमजनों के स्वास्थ्य की जांच की गई गया । गया में  9 बेंच एवं शेरघाटी में 2 बेंच  का गठन किया गया था बेंच नंबर एक में रविंद्र सिंह A.D.J.1 एवं बृजेश चंद्र महतो पैनल अधिवक्ता, बेंच नंबर दो रंजीत कुमार A.D.J. 3 एवं सतीश कुमार पैनल अधिवक्ता, बेंच नंबर तीन कुमारी विजया स्पेशल जज बिजली विभाग मगध एरिया एवं कुमारी सुमन सिंह पैनल अधिवक्ता, बेंच नंबर चार इनाम खान C.J.M.गया एवं कृष्ण कुमार पाठक पैनल अधिवक्ता, बेंच नंबर पांच सीमा एरम A.C.J.M.8  एवं विभा सिन्हा पैनल अधिवक्ता, बेंच नंबर छः सुशांत सागर रेलवे मजिस्ट्रेट एवं गणेश प्रसाद पैनल अधिवक्ता ,बेंच नंबर सात रोहित सिन्हा फर्स्ट क्लास मजिस्ट्रेट गया एवं अखिलानंद मिश्रा पैनल अधिवक्ता, बेंच नंबर आठ विशुद्ध प्रकाश  फर्स्ट क्लास मजिस्ट्रेट गया एवं शकुंतला कुमारी पैनल अधिवक्ता ,बेंच नंबर नाइन शिखा शर्मा फर्स्ट क्लास मजिस्ट्रेट प्रमिला कुमारी पैनल अधिवक्ता, एवं शेरघाटी में बेंच नंबर 10  रंजय कुमार  A.C.J.M.2 शेरघाटी एवं विजय कुमार पैनल अधिवक्ता ,बेंच नंबर 11 शबनम जाबी फर्स्ट क्लास मजिस्ट्रेट शेरघाटी एवं  सुनील कुमार अग्रवाल पैनल अधिवक्ता शेरघाटी जिसमें कुल निष्पादित वादों की संख्या 3,821एवम समझौता राशि 11,26,80,420 ₹ प्राप्त हुआ। जिसमें बिजली के 1802 मामले एवम समझौता राशि  75134696₹,क्रिमिनल कंपाउंडबल 1503 समझौता राशि 3,80,000 ,भरण पोषण के मामले 1,  मोटर वाहन दुर्घटना 12,समझौता राशि 1,047,5000, बैंक के  482 समझौता राशि  26668366 ,बीएसएनएल के 6  समझौता राशि  22358 चेक बाउंस के मामले 13 , श्रम के मामले 2  निपटारा किया गया सफल आयोजन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार  के कर्मचारी हादी अकरम ,प्रतुल कुमार ,हारून रशीद, विकास कुमार, उदय कुमार ,अनिल कुमार, दीपक कुमार सिन्हा उपस्थित थे।