बिहार लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद का मनाया गया 49वां शहादत दिवस

शारिरिक श्रम करने वाले हर वयक्ति को कम से कम एक घंटे करनी चाहिए मानसिक श्रम:प्रो. Asked,ष्ण

बिहार लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद का मनाया गया 49वां शहादत दिवस 
रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार
 गया बिहार लेनिन शहीद जगदेव प्रसाद का 49वां स्मृति दिवस समारोह गौरी मेमोरियल आईटीआई  परिसर में रविवार को मनाया गया। अर्जक संघ प्रखंड शाखा वजीरगंज द्वारा आयोजित इस समारोह को संबोधित करते हुए गया कालेज भूगोल विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डा कृष्णा प्रसाद यादव ने कहा कि मानसिक श्रम करने वाले हर व्यक्ति को कम से कम एक घंटे शारिरिक श्रम निश्चित रूप से करनी चाहिए ।ऐसा करने से शारिरिक श्रम की महत्ता बढ़ती है, तथा खेती एवं कारखाने जैसे क्षेत्र में उत्पादकता के लिए श्रम करने वाले मजदूर वर्ग की हौसला बढ़ता है ।जगदेव प्रसाद के विचारों से अवगत कराते हुए उन्होंने आगे कहा कि शारिरिक श्रम करने वाले हर व्यक्ति को प्रतिदिन मानसिक श्रम भी करनी चाहिए जिससे कि देश के मजदूर वर्ग में बौद्धिक विकास हो सके । इनसे पहले सभी लोगों ने जगदेव प्रसाद के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित कर उन्हें नमन किया।वहीं कार्यक्रम का संचालन कर रहे अर्जक संघ सांस्कृतिक समिति के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष  उपेन्द्र कुमार पथिक ने कहा कि हमलोग जगदेव प्रसाद द्वारा लड़े गये लड़ाईयों का प्रतिफल अभी साक्ष्य के रूप में देख रहे हैं। वे दबे - कुचलों को हक दिलाते हुए अमित छाप हमारे दिलों में छोड़कर गए है ।हमें जरूरत है  उनकी गाथा दुहराते रहने की, ताकि हमारे बच्चे भी अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता जितेंद्र कुमार ने की तथा सभा को बिनोद विरोधी, प्रहलाद राय, मनोज कुमार, राजेन्द्र प्रसाद, भिखारी प्रसाद ,अविनाश कुमार एवं अन्य ने संबोधित किया ।